Bollywood Untold Story: 30 के दशक और आज के बॉलीवुड में काफी बदलाव आ गया हैं. आज की फिल्मों में रोमांटिक सीन्स को दिखाना आम हो गया है, लेकिन एक टाइम ऐसा भी था जब हीरो-हिरोइन के बीच की रोमांस को दिखाना बवाल मचाना होता था. तो क्या आपने कभी सोचा है कि बॉलीवुड में सबसे पहला किसिंग सीन किसने किया होगा? 




ये किस्सा है बॉम्बे टॉकीज की मालकिन और 30 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस देविका रानी का. जिन्होंने पर्दे पर हमेशा आगे की सोच रखी. बात है साल 1933 की, जब कर्मा नाम की फिल्म रिलीज हुई थी. जिसमें लीड रोल में थे हिमांशु राय और देविका रानी. इन्होंने इस फिल्म में करीब 4 मिनट का किसिंग सीन दिया था. मगर ये सीन कोई लव मेकिॆग सीन नहीं था बल्कि फिल्म एक्टर बेहोश हो जाते हैं और उन्हें होश में लाने के लिए एक्ट्रेस उन्हें किस करती हैं. हालांकि उस जमाने में ऐसी चीजे देखने के लिए ऑडिएंस तैयार नहीं थी. सीन देखते ही लोगों के होश उड़ गए. और ये सीन बॉलीवुड के इतिहास में पहला किसिंग सीन के नाम से दर्ज हो गया. 


हालांकि बता दें रियल में भी उस वक्त देविका और हिमांशु पति पत्नि थे, इसीलिए उन्हें इस सीन को करने में कोई दिक्कत नहीं थी.  30 मार्च 1908 में जन्मीं देविका ऐसी पहली एक्ट्रेस हैं जिन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया था. साल 1969 में उन्हें ये अवॉर्ड मिला था. और साल 1958 में उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड भी मिला था. 


Anushka-Aditya Wedding Video: वरमाला से पहले जब रोने लगी थीं Anushka Ranjan, Aditya Seal ने ऐसे अपनी पत्नि को हंसाया, देखिए इमोशनल वीडियो


Bollywood Untold Story: पति की सलामती के लिए डॉन के पंडाल में दुआ मांगने जाती थी Jaya, मौत के मुंह से वापस आए थे Amitabh Bachchan