क्या आप जानते हैं? फिल्म 'गाइड' के लिए Waheeda Rehman को कर दिया गया था रिजेक्ट, फिर ये सुपरस्टार अड़ गया था जिद पर
कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म के लिए पहले वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) को रिजेक्ट कर दिया था. लेकिन देव आनंद (Dev Anand) की ज़िद की वजह से वो इस फिल्म में काम कर पाईं.

Waheeda Rehman was rejected for Guide: 60 और 70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) ने साल 1956 में फिल्म 'सीआईडी' से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें सुपरस्टार देव आनंद (Dev Anand) लीड रोल में थे. इस फिल्म के बाद वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) और देव आनंद (Dev Anand) ने फिल्म 'गाइड' में भी साथ काम किया था. फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर खूब कमाई की थी. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म के लिए पहले वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) को रिजेक्ट कर दिया था. लेकिन देव आनंद (Dev Anand) की ज़िद की वजह से वो इस फिल्म में काम कर पाईं. इस बात का खुलासा खुद वहीदा ने अपने एक इंटरव्यू में किया था. वहीदा रहमान ने अपने इंटरव्यू में बताया कि, 'मैं देव आनंद की बहुत बड़ी फैन थी. मेरी पहली फिल्म उन्हीं के साथ थी. पहली मुलाकात में उन्होंने मुझसे कहा था, 'कैसी हो वही? चलो जल्दी शूटिंग करें'.
View this post on Instagram
वहीदा रहमान ने देवआनंद के बारे में बात करते हुए आगे कहा, 'मैंने हमारी एक-दूसरे से पहचान होने के बाद उनसे कहा, देव साहब नमस्ते तो उन्होंने कहा, 'देव साहब, कौन हैं?' उन्होंने मुझे सिर्फ 'देव' कहकर बुलाने के लिए ही कहा.' वहीं, वहीदा रहमान ने कहा,'गाइड' के हिंदी डायरेक्टर चेतन आनंद और इंग्लिश के टाड डेनियेलेव्स्की मुझे फिल्म में लेना नहीं चाहते थे. उन दोनों ने मुझे रिजेक्ट कर दिया था. शायद उन दोनों को मेरा चेहरा नहीं पसंद था और उनका ये भी कहना था कि मेरी इंग्लिश अच्छी नहीं है'.
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देवआनंद वहीदा रहमान को कास्ट करने के लिए जिद पर अड़ गए थे. वहीदा रहमान ने इस बारे में कहा, 'देव साहब ने कहा, 'मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, फिल्म की रोज़ी सिर्फ वहीदा ही होगी'. आपको बता दें कि फिल्म 'गाइड' को ऑस्कर्स के लिए भी नॉमिनेट किया गया था. वहीदा से पहले इस फिल्म का ऑफर सायरा बानो को दिया गया था, लेकिन किसी वजह से उनके साथ बात नहीं बन पाई थी.
यह भी पढ़ेंः
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

