स्कूल के दिनों में Shahrukh Khan का ये था निकनेम, अपने नाम के पीछे की बताई असली वजह
Shahrukh Khan Nicname: क्या आपको पता है शाहरुख खान का स्कूल के दिनों में निकनेम क्या था. एक इंटरव्यू के दौरान, उन्होंने खुद अपने स्कूल के दिनों के अपने निकनेम का खुलासा किया था. आइये जानें.
Shahrukh Khan Nicname: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी बचपन की यादों को कई बार लोगों और अपने फैन्स के साथ साझा करते दिखाई देते हैं. शाहरुख खान (Shahrukh Khan Nickname) ने अपनी स्कूलिंग दिल्ली में की थी. शाहरुख खान (Shahrukh Khan Movie) ने अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद हंसराज कॉलेज को ज्वाइन किया था. कॉलेज ज्वाइन करने के साथ उन्होंने दिल्ली थियेटर एक्शन ग्रुप ज्वाइन किया. शाहरुख खान अपने स्कूल के वक्त पढ़ाई और खेल दोनों में काफी बढ़िया थे. क्या आपको पता है शाहरुख खान का स्कूल के दिनों में निकनेम क्या था. एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने खुलासा किया था कि बचपन में मेरा निकनेम मेल गाड़ी था, क्योंकि मैं एक एक्सप्रेस ट्रेन की तरह बहुत तेज दौड़ता था. ऐसा इसलिए भी था क्योंकि मेरे बाल सामने से खड़े हो जाते थे.’
View this post on Instagram
शाहरुख खान आगे बताते हैं कि, ‘मैंने अपने कई टीचर को परेशान किया है. मैंने एक बार अपने केमिस्ट्री टीचर को ये कहकर मुझे अच्छे अंक देने के लिए मना लिया था कि मैं उनके बेटे जैसा हूं. मैं भी अक्सर मिर्गी के दौरे का बहाना करता था. एक बार, जब हमारे पास एक नया टीचर आया था, तो मैं 'बेहोश' हो गया और बाकी बच्चों ने मुझे होश में लाने रे लिए जूते सुंगाए थे. मैंने अपने स्कूल के दिनों में बहुत मस्ती करी है. साथ ही आज भी टीजर और कई स्कूल के दोस्त मेरे टच में है.’
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करे तो शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म 'पठान' की शूटिग खत्म कर ली है और बाकी की शूटिंग वो जल्द ही शुरु करेंगे. सिद्धार्थ आनंद निर्देशित इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में होंगे. शाहरुख रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्मों में भी कुछ मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. वो आर माधवन के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'रॉकेटरी: द नांबी इफेक्ट' में भी एक छोटी भूमिका निभाएंगे.
Shahrukh Khan ने की Farhan Akhtar की फिल्म की जमकर तारीफ, कहा- ऐसी फिल्में जरूर बननी चाहिए