Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये है अहम कलाकार, तस्वीर देख क्या पहचान पाए आप?
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show: ये तस्वीर तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के अहम कलाकार की है जो शो में पिछले 13 सालों से मुख्य किरदार निभाते आ रहे हैं.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये है अहम कलाकार, तस्वीर देख क्या पहचान पाए आप? Do you recognize this main character of Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये है अहम कलाकार, तस्वीर देख क्या पहचान पाए आप?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/03/876719b03d46590eceec7a86246c92ea_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah News: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले 13 सालों से लगातार चलता आ रहा है. लोग इस शो को खूब इन्जॉय करते हैं. और इसके किरदार दर्शकों के दिलों दिमाग पर छा चुके हैं. लोग इस शो से इस कदर जुड़े हैं कि आंखे मूंदकर भी इसके कलाकारों को पहचान सकते हैं. तो फिर इस कलाकार को भी आप पहचान ही गए होंगे. क्या....नहीं पहचान पाएं...अरे भाई कोशिश तो कीजिए. शायद पहचान जाए. चलिए हम आपको परेशान नहीं करते. ये कौन हैं हम आपको बता देते हैं लेकिन एक गारंटी है हमारी जब आप इनका नाम सुनेंगे तो चौंक जाएंगे.
जो तस्वीर हम आपको इस रिपोर्ट में दिखा रहे हैं वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के अहम कलाकार की है जो शो में पिछले 13 सालों से मुख्य किरदार निभाते आ रहे हैं. ये कोई और नहीं बल्कि शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) हैं यानी आपके प्यारे मेहता साहब (Mehta Sahib). क्यों नहीं आया ना यकीन लेकिन ये सच है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
शैलेश लोढ़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर खुद शेयर की थी और इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि इस तस्वीर में तो वो खुद को भी पहचान नहीं पा रहे. इस फोटो में शैलेश लोढ़ा काफी दुबले पतले नजर आ रहे हैं और काफी बदले-बदले भी लग रहे हैं. शैलेश लोढ़ा की ये तस्वीर तारक मेहता का उल्टा चश्मा शुरू होने से पहले की है यानी 2008 से पहले की. उस वक्त मेहता साहब कुछ ऐसे ही लगा करते थे. शैलेश लोढ़ा की ये तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है और इसके खूब चर्चे हो रहे हैं.
तारक मेहता का निभा रहे हैं किरदार
शो में शैलेश लोढ़ा लेखक तारक मेहता के किरदार में नजर आ रहे हैं जो जेठालाल के परम मित्र हैं. इनका किरदार और इन दोनों की जोड़ी फैंस को खूब भाती है. यही कारण है कि उनके किरदार को भी शो में खूब प्यार मिलता है.
ये भी पढ़ेंः क्या आप सूंघकर ब्वॉयफ्रेंड बनाती हैं – Kapil Sharma के इस अजीब सवाल पर शर्माई Alia Bhatt ने दिया मजेदार जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)