अभिनेता शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘कल हो ना हो’ का बाल कलाकार शिवा तो आपको याद ही होगा, जिसने अपने क्यूट से फेस से सबका दिल जीत लिया था. इस फिल्म में शिवा की भूमिका निभाई थी अथित नाइक ने. क्या आप जानते हैं अथित आजकल क्या कर रहे हैं? क्या उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी है?
साल 2003 में निखिल आडवाणी की सुपरहिट फिल्म ‘कल हो ना हो’ में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में प्रीति जिंटा के दो छोटे भाई बहन थे, जिया और शिवा. इसमें झनक शुक्ला ने ‘जिया’ और अथित नाइक ने ‘शिवा’ की भूमिका निभाई थी.
हाल ही में जहां झनक शुक्ला के बारे में खबर आई थी कि वो अब आर्कियोलॉजिस्ट के तौर पर काम कर रही है तो वहीं अथित नायक ने अब एक्टिंग से दूरी बना ली है.
फिल्म इंडस्ट्री से अब भी है प्यार
अथित ने भले ही ऑन कैमरा काम करने से दूरी बना ली हो लेकिन वो अभी इंडस्ट्री का हिस्सा है. उनके इंस्टा प्रोफाइल पर नजर डालने से पता चलता है कि वो अब बतौर सिनेमाटोग्राफर काम कर रहे हैं.
2014 में कोलांबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने वाले अथित ने अपनी गर्लफ्रेंड अक्षदा कदम से शादी की है, जो पेशे से एक डॉक्टर हैं. अथित के पास दो कुत्ते हैं.
अथित के प्रोफाइल से पता चलता है कि उन्होंने कुछ कमर्शियल प्रोजेक्ट पर काम किया है वहीं कुछ डिजिटल सीरीज के लिए भी काम किया है, जैसे काले धंधे और सेक्स, ड्रग्स एंड थियेटर. यही नहीं वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं जहां उनके दोस्तों, परिवार के सदस्यों की फोटोज़ शेयर करते हैं.
यह भी पढ़ें-