कहते हैं सिनेमा समाज का आईना होता है और हिंदी सिनेमा का अटूट हिस्सा है गाने. अगर भारतीय सिनेमा से गाने निकाल दिए जाएं तो ये वाकई नीरस हो जाएगा. क्योंकि गाने केवल इसे मनोरंजक ही नहीं बनाते बल्कि इसमें जान भी डालते हैं. यूं तो हिंदी फिल्मों में एक से बेहतरीन एक गाने हैं लेकिन आज हम दो खास गानों की बात करने जा रहे हैं. एक बाजीराव मस्तानी का पिंगा और दूसरा देवदास का डोला रे. हम इनकी बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि ये महज़ गाने नहीं हैं बल्कि दो संस्कृतियों, दो परंपराओं के द्योतक हैं. इन दो बेजोड़ गानों को चार बेमिसाल अदाकाराओं ने अपने डांस से इन्हें ऐसा खास बनाया कि ये आज भी खूब गुनगुनाए जाते हैं. 


माधुरी और ऐश्वर्या पर फिल्माया गया डोला रे


शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय स्टारर देवदास का ये गाना 2002 में भी हिट था, 2012 में भी हिट रहा और आने वाले 2022 में भी हिट रहने वाला है. क्योंकि इस गाने की खासियत है इसका फिल्मांकन. जिस तरह से गाना फिल्माया गया वो वाकई काबिले तारीफ है. एक शानदार गाना, भव्य सेट, दमदार कोरियोग्राफी और उस पर दो इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस का बेहतरीन डांस. नतीजा गाना हिट होना ही था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये सबसे महंगे गानों में से एक है. जिसके लिए करोडों रूपए खर्च हुए थे. एक बार फिर देखिए इस गाने की भव्यता.



पिंगा में दीपिका और प्रियंका ने मिलाई ताल से ताल


डोला रे के 13 सालों बाद फिल्म आई बाजीराव मस्तानी जिसमें रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा थीं. फिल्म जबरदस्त हिट रही थी और इस फिल्म का एक गाना ऐसा था जिसे देख डोला रे की याद आ गई थी. ये गाना पिंगा. मराठी संस्कृति पर आधारित ये सॉन्ग फिल्म की दो हीरोईन दीपिका और प्रियंका पर फिल्माया गया था. मस्तानी और काशी का ये गाना लोगों की जुबां पर तब इस तरह चढ़ा कि आज तक इसका स्वाद बरकरार है.   




ये भी पढ़ेंः मम्मी Anushka Sharma के साथ पापा Virat Kohli का मैच देखने अहमदाबाद पहुंचीं नन्हीं Vamika