क्या Rakhi Sawant जल्द ही दोबारा करेंगी शादी, जानिए कौन होगा उनका दूल्हा !
ड्रामा क्वीन राखी सावंत के दोबारा शादी करने की खबरें आ रही हैं. एक्ट्रेस ने खुद ये बात कही है कि वे जल्द ही अपने सपनों के राजकुमार के साथ सात फेरे लेंगी. वहीं उन्होंने ये भी कहा है कि इस बार वे सबके सामने शादी करेंगी.
![क्या Rakhi Sawant जल्द ही दोबारा करेंगी शादी, जानिए कौन होगा उनका दूल्हा ! Drama queen Rakhi Sawant will marry again soon, know who her groom will be क्या Rakhi Sawant जल्द ही दोबारा करेंगी शादी, जानिए कौन होगा उनका दूल्हा !](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/04004559/Rakhi-Sawant.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ड्रामा क्वीन राखी सावंत को लेकर बड़ी खबर आ रही है. दरअसल बिग बॉस 14 की बेहद पॉपुलर कंटेस्टेंट रही राखी सावंत दोबारा शादी कर सकती है. ये बात खुद राखी सावंत ने कही हैं. लेकिन बता दें कि राखी ने किसी और से नहीं बल्कि अपने पति रितेश से ही दोबारा शादी कर रही है. ड्रामी क्वीन ने कहा है कि उनके पति रितेश भारत आकर उनके दोबारा शादी करना चाहते हैं और इस बार वह सबसे सामने उनके साथ सात फेरे लेंगे.
सबके सामने करेंगे इस बार शादी
राखी सावंत ने कहा,” वीडियो कॉल्स के जरिए रितेश और मेरी बातचीत होती रहती है. उनको वीजा की कुछ प्रॉबल्म्स आ रही है और कुछ लीगल मैटर भी हैं जिन्हे वे पूरा कर रहे हैं. इसके बाद ही वे सबको हमारे बारे में बताएंगे. राखी कहती हैं, “ उन्होंने मुझसे कहा है कि वो हमारे रिश्ते के बारे में अब सबके सामने बात करेंगे. बल्कि वो तो मुझसे दोबारा सबके सामने शादी करेंगे.”
राखी ने रितेश नाम के बिजनेसमैन से शादी का दावा किया था
बता दें कि राखी ने साल 2019 में रितेश नाम के एक बिजनेसमैन से शादी करने का दावा किया था. हालांकि, राखी के पति कभी किसी के सामने नहीं आए और न ही किसी ने राखी के पति को कभी देखा है. वहीं राखी ने जो सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की थीं उसमें सिर्फ राखी की दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं लेकिन तस्वीरों में उनके पति कहीं नहीं दिख रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि राखी ने पब्लिसिटी स्टंट के लिए अपनी शादी की झूठी खबर फैलाई थी.
राखी ने बिग बॉस 14 में अपने पति को लेकर किए थे कई खुलासे
वहीं बिग बॉस 14 में बतौर चैलेंजर एंट्री लेने के बाद राखी ने अपने और अपने पति रितेश को लेकर कई खुलासे किए थे. इस दौरान राखी ने कहा था कि रितेश पहले से शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं और वे अमेरिका में रहते हैं. राखी ने कहा था कि उनकी रितेश से शादी कुछ अलग परिस्थितियों में हुई थी और उनके पति मीडिया के सामने नहीं आना चाहते हैं. इस दौरान राखी ने कई बार शो मेकर्स से उनके पति को बुलाने के लिए भी कहा था.
वहीं अब खबरें हैं कि राखी अपने पति रितेश से दोबारा शादी करने वाली हैं और ये जोड़ी नच बलिए के लेटेस्ट सीजन में भी नजर आ सकती है.
ये भी पढ़ें
कंगना रनौत ने राजस्थान लोकेशन पर पूरी की 'तेजस' की शूटिंग, इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट
मालदीव में पति के साथ समर एन्जॉय कर रही हैं Madhuri Dixit, सामने आईं रोमांटिक तस्वीर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)