मुम्बई : 2019 में आई आयुष्मान खुराना स्टारर सुपरहिट फिल्म 'ड्रीमगर्ल' के लेखक और निर्देशक राज शांडिल्य ने कोरोना मरीजों की मदद करने के लिए अपनी ओर से मदद का हाथ बढ़ाया है.
मुम्बई में कोरोना के मरीजों को बेड की कमी के चलते राज शांडिल्य ने मुम्बई के अंधेरी (पश्चिम) स्थित अपने ऑफिस को कोविड सेंटर में तब्दील करने का फैसला किया है और इसके लिए उन्हें बीएमसी से अनुमति भी मिल गई है.
इस वक्त हिमाचल प्रदेश के मनाली में मौजूद लेखक व निर्देशक राज शांडिल्य ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा, "पूरे शहर में इस वक्त कोरोना के मरीज बेड्स को लेकर काफी परेशान हैं. तेजी से बढ़ते कोरोना के मरीजों के चलते उनके लिए जगहों की काफी कमी देखी जा रही है. ऐसे में मैंने अपनी तरफ से बीएमसी को इसे कोविड-19 सेंटर में बदलने का आग्रह किया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है.
उल्लेखनीय है कि राज शांडिल्य के प्रोडक्शन हाउस 'थिंकइंक पिक्चर्स का दफ्तर किराये के बंगले में स्थित है मगर उन्होंने इसके मालिक से अनुमति लेकर से इससे कोरोना के मरीजों को समर्पित करने का निर्णय किया.
'कॉमेडी सर्कस' और 'द कपिल शर्मा शो' के कई एपिसोड्स लिखकर अपनी अलग पहचान बनाने वाले राज कहते हैं, " इस वक्त लॉकडाउन और शूटिंग की पाबंदियों के चलते कई दफ्तर और जगहें खाली पड़ीं हुईं हैं जिन्हें आसानी से कोविड सेंटर में तब्दील किया जा सकता है. इंडस्ट्री के लोगों को आगे आकर इस तरह की पहल करनी चाहिए."
इससे पहले, सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए राज शांडिल्य ने लिखा, "इस मुश्किल घड़ी में टीम थिंकइंक पिक्चर्स ने कोरोना से पीड़ित मरीजों की मदद के लिए अपने ऑफिस को कोरोना मरीजों के लिए जगह में तब्दील करने का फैसला किया है. इसमें सोशल डिस्टांसिंग का ख्याल रखते हुए 12-15 मरीजों को भर्ती किया जा सकता है. अगर आप अथवा आपके किसी जाननेवाले को बेड की जरूरत हो तो आप अपना अथवा उनके नंबर को इनबॉक्स में साझा करें. हम हमेशा से आपकी मदद के लिए तैयार हैं."
उल्लेखनीय है कि पिछले साल शाहरुख खान ने भी अपने खार स्थित पुराने दफ्तर को कोविड-19 सेंटर में तब्दील करने के लिए बीएमसी को सौंपा था. इसके अलावा, अभिनेता सोनू सूद ने अपने जुहू स्थित होटल में फ्रंटलाइन वर्कर्स के रहने की व्यवस्था की थी. निर्देशक रोहित शेट्टी ने भी फ्रंटलाइन वर्कर्स कहलाये जानेवाली पुलिस के लिए अपनी कुछ प्रॉपर्टीज में रहने की व्यवस्था की थी.
यह भी देखें-
In Pics: जमकर परोसा ग्लैमर फिर भी नहीं संभला करियर, मिलिए बॉलीवुड की इन गुमनाम हीरोइनों से
अगर आप भी Akshay Kumar की कॉमेडी के दीवाने हैं, तो ये Video आपको लोट-पोट करने के लिए काफी है