मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की मच अवेटेड फिल्म 'दृश्यम 2' आज यानी 19 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है. देश में थिएटर्स खुलने के बावजूद इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है. ये फिल्म साल 2013 में आई डायरेक्टर जीतू जोसेफ की 'दृश्यम' का सीक्वल है. लगभग 8 साल पहले 'दृश्यम' के सस्पेंस और बेहतरीन कहानी ने ऑडियंस पर अपनी छाप छोड़ी. फिल्म के कई डायलॉग्स के मीम सोशल मीडिया पर शेयर किए गए, जिन्हें आज भी लोग पसंद करते हैं.
'दृश्यम 2' मोहनलाल जॉर्जकुट्टी का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी एक बार फिर जॉर्जकुट्टी और उसके परिवार के आसपास घूमती है. फिल्म की कहानी की शुरुआत पिछले पार्ट के एंड से शुरू होती है. इसमें कई बेहतरीन ट्विस्ट और सस्पेंस दिखाई देने वाला है. फिल्म में मोहनलाल की पत्नी का किरदार मीना निभा रही हैं, जबकि दोनों बेटियों का किरदार ईस्टर अनिल और अनसिबा निभा रही हैं.
नई चुनौतियों का सामना
'दृश्यम 2' को भी जीतू जोसेफ ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी में जॉर्जकुट्टी और उनके परिवार को नई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा और वह पुरानी घटनाओं को लेकर फिर से परेशान होते हुए दिखाई देंगे. फिल्म की कहानी और दूसरी फिल्म की कहानी में छह साल का अंतर दिखाया गया है यानी पहली फिल्म जहां खत्म हुई थी, दूसरी फिल्म की कहानी वहां से 6 साल बाद से शुरू होती है. 'दृश्यम 2' दो घंटे 33 मिनट की फिल्म है.
यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर-
5 साल तक लिखी स्क्रिप्ट
जीतू जोसेफ का 'दृश्यम 2' के बारे में कहना है कि इस फिल्म का सीक्वल बनाने का विचार काफी देर से आया. उनके खुद के परिवार ने इसके सीक्वल को नहीं बनाने की सलाह दी थी. इस फिल्म के लिए उन्होंने 5 साल तक स्क्रिप्ट लिखी है. वह नहीं चाहते थे कि ऑरिजनल फिल्म की साख को कोई नुकसान पहुंचे.
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss 14: राखी सावंत ने अपने पति के भेजे खत को फाड़ा, कहा- ये शादी झोल है
IPL Auction: प्रिति जिंटा की टीम में शामिल हुए शाहरुख खान, एक्ट्रेस का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल