SSR Case: रिया और शौविक के बाद गोवा के ड्रग पेडलर को न्यायिक हिरासत में भेजा
गोवा के एक ड्रग पेडलर क्रिस कोस्टा को एक अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
मुंबई की एक अदालत ने गुरुवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ दो दिन की रिमांड खत्म होने के बाद गोवा के एक ड्रग पेडलर क्रिस कोस्टा को एक अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हाल ही में एनसीबी ने सात अन्य लोगों करनजीत सिंह आनंद, ड्वेन फर्नाडीस, संकेत पटेल, अंकुश अनरेजा, संदीप गुप्ता और आफताब फतेह अंसारी (सभी मुंबई से) और क्रिस कोस्टा (गोवा से) को गिरफ्तार किया था.
अब तक सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एनसीबी ने शहर के अन्य ड्रग डीलरों, पेडलर्स को पकड़ा था और अब तक लगभग 17 लोग एनसीबी की पकड़ में आ चुके हैं, जिनमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उसका भाई शोविक और सूर्यदीप मल्होत्रा शामिल हैं.
गिरफ्तार किए गए अन्य लोग फिलहाल न्यायिक हिरासत या एनसीबी हिरासत में हैं. यह सभी उनके खिलाफ आरोपों के आधार पर अलग-अलग अवधि के लिए हिरासत में हैं. रिया चक्रवर्ती ने इस ड्रग्स केस में जुड़े 25 बॉलीवुड सेलेब्स के नाम बताए हैं. जिनमें से तीन नाम सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और सिमोन खंभाटा का नाम सामने आया था.
अब इसमें एक और एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट मुताबिक, यह एक्ट्रेस फिल्म 'छिछोरे' की सक्सेस पार्टी में सुशांत राजपुत के फार्महाउस में हुई पार्टी में शामिल हुई थी. इस पार्टी में भारी मात्रा में ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ था. इस पार्टी में श्रद्धा कपूर और 'छिछोरे' के अन्य कास्ट भी मौजूद थे. वहीं, एक और एक्ट्रेस जो इस पार्टी में शामिल हुई थी, उस पर रहस्य बना हुआ है.