सुशांत सिंह राजपूत केस में आए ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था. इनसे पूछाताछ के दौरान एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश का नाम भी सामने आया है. बाद में दीपिका पादुकोण और करिश्मा प्रकाश की साल 2017 की एक चैट वायरल हुई थी. इसके आधार पर एनसीबी ने दीपिका और करिश्मा से भी पूछताछ की.


पूछताछ के बाद दीपिका पादुकोण अपना काम करना शुरू कर चुकी है, जबकी एनसीबी ने उनकी मैनेजर करिश्मा को एक फिर पूछताछ के लिए समन भेजा है. एएनआई के मुताबिक, करिश्मा को दोबारा समन भेजा गया है और एनसीबी की जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा,"करिश्मा प्रकाश से कल पूछताछ होनी है और इसके लिए उन्हें समन भेजा गया है." हालांकि एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि करिश्मा प्रकाश कहां पर हैं, इसकी जानकारी किसी को नहीं है.


कथित तौर पर ड्रग्स बरामद


हालांकि कई रिपोर्ट के मुताबिक, एंटी ड्रग्स एजेंसी ने करिश्मा के घर पर मंगलवार को छापेमारी की और कथित तौर पर ड्रग्स की अज्ञात मात्रा बरामद की. रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि करिश्मा कहां पर हैं, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है और बुधवार की पूछताछ के लिए उन्हें समन जारी किया गया है. एनसीबी ने करिश्मा को प्रत्यक्ष रूप से समन नहीं दे पाई है.


सितंबर में एनसीबी ने की थी पूछताछ


एनसीबी ने सितंबर में करिश्मा और दीपिका को समन भेजा था और अधिकारियों ने कई घंटों तक पूछताछ की थी. रिपोर्ट के मुताबिक, करिश्मा का नाम लाइमलाइट में उस वक्त आया, जब बॉलीवुड ड्रग्स केस से उनका नाम जुड़ा. दीपिका और उनकी मैनेजर करिश्मा के अलावा सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुलप्रीत और अन्य लोगों से पूछताछ के लिए समन भेजा गया था.


ये भी पढ़ें-


Nikita Tomar Murder : कंगना रनौत ने रानी लक्ष्मीबाई से की निकिता तोमर की तुलना, कहा- सरकार दें 'ब्रेवरी अवार्ड'


Bigg Boss 14: काम्या पंजाबी ने किया कविता कौशिक को सपोर्ट, पवित्रा पुनिया को बताया 'भीगी बिल्ली'