Drugs case: एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को 14 दिन न्यायिक हिरासत, संजना गलरानी की पुलिस कस्टडी बढ़ी
बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग का मामला सामने आया है. बेंगलुरू की एक कोर्ट ने एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं, एक्ट्रेस संजना गलरानी की पुलिस कस्टडी भी तीन दिन तक बढ़ा दी है.
बॉलीवुड के साथ-साथ दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग के इस्तेमाल और तस्करी का मामला सामने आ रहा है. एनसीबी की अलग-अलग टीमें इनकी जांच कर रही हैं. रिया चक्रवर्ती को एनडीपीएस कोर्ट ने 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है. बेंगलुरु की एक अदालत ने कन्नड़ एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को 28 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है.
अपराध शाखा के पुलिस सहआयुक्त संदीप पाटिल ने इसकी जानकार दी. उन्होंने कहा कि रागिनी को पैराप्पाना अगराहरा सेंट्रल जेल में भेजा जाएगा. जबकि ड्रग मामले में पहले ही गिरफ्तार हो चुकी एक्ट्रेस संजना गलरानी की न्यायिक हिरासत को 3 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. ड्रग मामले में प्रशांत रांका, लोउम पेपर सांबा, राहुल थोनसे और नियाज को रिमांड के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इन्हें भी पैराप्पाना अगराहरा सेंट्रल जेल डाला गया है.
स्पेशल ब्लॉक में रागिनी
ड्रग मामले में गिरफ्तार हुए विरेन खन्ना और रवि शंकर कि हिरासत बढ़ाकर 16 सितंबर तक कर दी गई है. बेंगलुरू सेंट्रल क्राइम ब्रांच पुलिस ने रागिनी और संजना को ड्रग की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है. इसमें उनके सथा कन्नड़ फिल्म एक्टर्स भी शामिल हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पैराप्पाना अगराहरा सेंट्रल जेल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. रागिनी को जेल के स्पेशल ब्लॉक की अलग जेल में रखा गया है.
15 सेलेब्स ड्रग तस्करी में शामिल
कोर्ट में पेश करने से पहले क्राइम ब्रांच पुलिस ने रागिनी और संजना को केसी जनरल हॉस्पिटल में कोविड-19 का टेस्ट करवाया. दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई और उनकी सारी रिपोर्ट भी ठीक रही है. वहीं, हाल ही में, फिल्ममेकर और पत्रकार इंद्रजीत लंकेश ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री ड्रग मामले में बेंगलुरू सेंट्रल क्राइम ब्रांच पुलिस को दिए बयान में कहा कि इंडस्ट्री से जुड़े 15 लोग ड्रग तस्करी मामले में जुड़े हुए हैं.
श्वेता सिंह के पति विशाल कीर्ति का खुलासा- 'टिपिकल प्रोटेक्टिव भाई' थे सुशांत सिंह राजपूत