'ड्राई डे' की स्पेशल स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला, Zakir Khan और सौरभ शुक्ला समेत स्टाइल में पहुंचे तमाम स्टार्स
Dry Day Screening: अमेजन प्राइम वीडियो हाल ही में अपनी ओरिजनल फिल्म ड्राई डे के की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. इस स्क्रीनिंग में फिल्म की स्टारकास्ट के साथ ही कई और स्टार्स नजर आए.
!['ड्राई डे' की स्पेशल स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला, Zakir Khan और सौरभ शुक्ला समेत स्टाइल में पहुंचे तमाम स्टार्स dry day amazon prime video original series special screening zakir khan saurabh shukla and many stars attended 'ड्राई डे' की स्पेशल स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला, Zakir Khan और सौरभ शुक्ला समेत स्टाइल में पहुंचे तमाम स्टार्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/23/8cedb618aceecb44d358fbb47c3159231703315844970895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dry Day Special Screening: अमेजन प्राइम वीडियो ने हाल ही में अपनी ओरिजनल कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'ड्राई डे' के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की थी. इस फिल्म का ग्लोबल प्रीमियर हुआ था, जहां कई सितारों ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा. इस फिल्म की स्क्रीनिंग में उनके सेलिब्रिटी फ्रेंड्स और फिल्म इंडस्ट्री के आइकोनिक स्टार्स शामिल हुए. इस स्क्रीनिंग में फिल्म के सभी दमदार कलाकार जैसे एक्टर और कॉमेडियन जाकिर खान, सौरभ शुक्ला, जितेंद्र कुमार, श्रिया पिलगांवकर और अन्नू कपूर नजर आए. ये सभी गन्नू के जीवन पर आधिरित इस दिलचस्प फिल्म को सपोर्ट पहुंचे थे.
ड्राई डे की स्क्रीनिंग में नजर आए ये स्टार्स
इस फिल्म में पंचायत फेम एक्टर जितेंद्र कुमार लीड रोल में है. वो फिल्म में एक छोटे गुंडे का किरदार निभा रहे हैं, जो सिस्टम के खिलाफ एक लड़ाई शुरू करता है. वे अपने परिवार का विश्वास और प्यार हासिल करने की कई चुनौतियों से लड़ता है. फिल्म में गन्नू नशे की समस्या से भी जूझ रहा है.
बता दें कि, इस स्क्रीनिंग में जितेंद्र कुमार के अलावा श्रिया पिलगांवकर, निर्देशक सौरभ शुक्ला, निर्माता मधु भोजवानी और प्राइम वीडियो के भारत और एसईए ओरिजिनल्स की प्रमुख अपर्णा पुरोहित शामिल थे. इनके अलावा, सुप्रिया पिलगांवकर, जाकिर खान, मानवी गगरू, नवीन कस्तूरिया, वरुण मित्रा, फैसल मलिक, चंदन रॉय, गौरव चावला, अनन्या बनर्जी और अनंत जोशी जैसी हस्तियां भी ड्राई डे के स्पेशल प्रीमियर की शोभा बढ़ाती नजर आई.
सौरभ शुक्ला द्वारा निर्देशित और एम्मे एंटरटेनमेंट के मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी द्वारा निर्मित, ड्राई डे में जितेंद्र कुमार, श्रिया पिलगांवकर और अन्नू कपूर प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म अब भारत में प्राइम वीडियो और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में डब के साथ स्ट्रीम हो रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)