Dubai Milano Filmfare: सोशल मीडिया के जमाने में बॉलीवुड सेलेब्स पर प्रेशर काफी ज्यादा बढ़ गया है. क्योंकि अब उन्हें भी पता है कि उनपर पैपराजी के साथ साथ पूरी दुनिया की नजरें उनपर हैं. इसी प्रेशर में उन्हें हर वक्त अच्छा और स्टाइलिश दिखना पड़ता है. लेकिन कई बार ये कोशिश उन्हें अच्छा दिखने के बजाए ट्रोल भी करवा देती हैं. इस वक्त सोशल मीडिया पर दुबई में हुए मिलानो फिल्मफेयर अचीवर्स नाइट अवॉर्ड्स की धूम है. जहां बॉलीवुड के सितारे अपने अपने अंदाज में रेड कारपेट पर वॉक करते दिखे. लेकिन जहां कुछ सेलेब्स ने अपने फैशन और स्टाइल से फैंस को पागल कर दिया. वही कुछ ऐसे सेलेब्स भी थे जो अच्छा दिखने के चक्कर में कुछ भी पहने हुए नजर आए. तो चलिए जानते है कौन हैं ये स्टार्स-
काजोल (Kajol)
बॉलीवुड की वन एंड ओनली सिमरन यानी काजोल ने दुबई के इस इवेंट में ब्लैक कलर की बॉडी फिट गाउन पहनी हुई थीं, वैसे तो काजोल के इस लुक की तारीफ भी हुई लेकिन सोशल मीडिया पर तो फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया, किसी ने कहा कि 'इसने मेरे बाइक का कवर पहन लिया है' तो दूसरे ने कहा, 'ये क्या लिहाफ पहन लिया, कितना फनी हैं.' वही किसी ने तो काजोल की तुलना बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद से भी कर दी.
उर्फी जावेद (Urfi Javed)
बिग बॉस ओटीटी (Big boss ott) की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद अक्सर अपने आउटफिट्स को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं. दुबई में अवॉर्ड नाइट में शामिल होने पहुंची उर्फी की इस बार भी सोशल मीडिया पर खूब ट्रोलिंग हुई. बता दें उर्फी ने एक ब्लैक शिमरी ड्रेस पहनी थी. जो डीप प्लंगिंग नेकलाइन के साथ दिखने में बहुत अनकंफर्टेबल लग रही थी. इस ड्रेस में साइड में डेंजरस थाई-स्लिट ने तो ट्रोलर्स को मौका दे दिया.
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela)
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने काम से ज्यादा अपनी हाई फैशन सेंस और लुक्स के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उर्वशी को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स नाइट में स्पॉट किया गया, जहां एक्ट्रेस को देख कर हर किसी की आंखे फटी की फटी रह गई. लुक की बात करें तो उर्वशी ऑफ शोल्डर स्काई-ब्लू कलर का साइट कट गाउन पहनकर शो में पहुंची थी. इसकी फ्लोर टच स्लीव्स गाउन खूबसूरती को और बढ़ा रही थी. वही मेकअप, हाई पोनी के साथ उर्वशी तो कमाल की लग रही थी.