पैसे न होने के कारण Sushmita Sen की मिस इंडिया ड्रेस को उनकी मां ने किया था डिजाइन, सरोजनी नगर मार्किट से खरीदे थे कपड़े
सुष्मिता सेन ने आज ही के दिन यानि 21 मई 1994 को मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. एक मिडिल क्लास परिवार की सुष्मिता के लिए मिस यूनिवर्स का ताज पहनना इतना भी आसान नहीं था.
मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी खूबसूरती के लिए बहुत फेमस हैं. उनकी अवाज से लेकर उनका बड़े स्क्रिन पर अभिनय हर किसी को दिवाना बना देता है. आज भी उनकी फैन फॉलोइंग करोड़ो में है. क्या आपको पता है जब सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स का खिताब जितने के लिए प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही थीं और मंच पर थीं, तो उन्होंने अपने जवाबों से सभी को इंप्रेस कर दिया था. उस मंच पर एक्ट्रेस ने एक सवाल के जवाब पर ये बताया कि कैसे भारतीयों के लिए प्यार जीने की सबसे बड़ी पूंजी है. क्योंकि यहां सभी धर्मों के लोग रहते हैं. सभी आपस में भाईचारे के साथ रहना पसंद करते है और वो ही उनका जीने का मूल मंत्र है.
View this post on Instagram
मिस यूनिवर्स खिताब को जीतने को लेकर उन्होंने बताया था कि, ‘जब मैं मिस इंडिया के लिए गई तो हमारे पास इतने पैसे नहीं थे कि मैं डिजाइनर कपड़े पहन के स्टेज पर जाऊं. मुझे 4 कॉस्ट्यूम्स चाहिए थे. हम मिडिल क्लास के लोग थे. मेरी मां ने कहा कि कपड़े देखने थोड़ी आ रहे हैं लोग. वो तो तुम्हें देखने आ रहे हैं, तो हम लोग कपड़े खरीदने सरोजनी नगर मार्किट गए थे. फिर उसके बाद हमारे नीचे गराज में एक पेटीकोट सीने वाला आदमी था उनको जाके थमा दिया और कहा कि ये ड्रेस टीवी पर आने वाला है अच्छा बनाना. तो उन्होंने उस कपड़े के मेरा Winning gown तैयार किया था.’
View this post on Instagram
एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि, ‘मां ने बचे हुए कपड़े को मोड़ के एक फूल बनाया मेरे गाऊन के लिए और साथ ही मेरी मां एक ब्रैंड न्यू सोक्स खरीद लाई और उनको काट कर काले सोक्स पर इलास्टिक डालकर मैंने गल्वस पहने थे और मेरे लिए वो दिन जिस दिन मैंने वो ड्रेस पहनकर मिस इंडिया का खिताब जीता था, वो बहुत बड़ा दिन थी.'