बड़े पर्दे की हिट जोड़ी अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) व रेखा(Rekha). एक दौर था जब हर निर्माता निर्देशक इन दोनों को साथ लेकर फिल्म बनाना चाहता था और दोनों तकरीबन 10 फिल्मों में साथ नज़र भी आए लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि इन दोनों की राहें जुदा हो गईं और तब से अब तक दोनों उन राहों पर अकेले ही चल रहे हैं, अकेले ही आगे बढ़ रहे हैं. इसके पीछे मीडिया में तमाम वजहें हैं लेकिन असल वजह अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने खुद बताई. उन्होंने बताया कि क्यों सालों तक वो और रेखा एक साथ एक स्क्रीन पर नज़र नहीं आए हैं. 


अमिताभ बच्चन ने बताई थी ये वजह


काफी पुराने इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन से रेखा के साथ काम न करने का कारण पूछा गया था. तब अमिताभ ने बताया था कि चूंकि उन्हें कभी कोई ऐसा रोल ऑफर नहीं हुआ कि वो दोनों साथ स्क्रीन शेयर कर सकें इसलिए वो सालों तक ऑन स्क्रीन साथ नजर नहीं आए. खैर, मीडिया में इसकी कोई और ही वजह बताई जाती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों का अफेयर और इसकी जानकारी जया बच्चन को हो जाना ही इनके बीच दूरी का कारण बना. 




सिलसिला थी आखिरी फिल्म


अमिताभ और रेखा पहली बार दो अनजाने फिल्म में साथ नज़र आए थे. फिल्म लोगों को पसंद आई और ये जोड़ी भी. लिहाज़ा इसके बाद एक एक कर कई फिल्मों में दोनों साथ नज़र आने लगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं जिसके चर्चे उन दिनों पूरी इंडस्ट्री में फैल चुके थे. दोनों आखिरी बार साल 1981 में सिलसिला फिल्म में साथ दिखे इस फिल्म में जया बच्चन भी थी. बस इस मूवी के बाद ये जोड़ी कभी साथ नहीं दिखी. न ऑन स्क्रीन न ही ऑफ स्क्रीन.


ये भी पढ़ेंः 30 साल पहले क्या हुआ था जो Salman Khan के पिता Salim Khan को देखते ही भड़क उठे थे निकाह करवाने वाले काज़ी