तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो में 2017 से दयाबेन(Dayaben) नज़र नहीं आ रही हैं. वो मैटरनिटी लीव पर गई थीं लेकिन तब से अब तक शो में वापस नहीं लौटी हैं. हालांकि मेकर्स से लेकर दर्शक तक हर कोई उनक बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है पर ये इंतज़ार कब खत्म होगा इसका जवाब केवल दयाबेन यानि कि दिशा वकानी(Disha Vakani) ही दे सकती हैं. खैर, आज हम उनकी वापसी की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि ये बता रहे हैं ये किरदार और किरदार को अब तक निभाने वालीं दिशा वकानी(Disha Vakani) शो के लिए कितनी महत्वपूर्ण हैं. 


अब तक नहीं किया गया है दिशा वकानी को रिप्लेस



एक्ट्रेस दिशा वकानी शो में क्या और कितनी अहमियत रखती हैं इसका अंदाज़ा इस बात सेआसानी से लगाया जा सकता है कि भले ही वो शो मेंं बीते ढाई सालों से नज़र न आ रही हों और ना ही अपनी वापसी पर कोई तारीख कन्फर्म कर रही हों. फिर भी मेकर्स ने उनकी जगह अब तक किसी को नहीं दी है. हर बार ख़बर तो मीडिया में आती है कि अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के मेकर्स ने नई दयाबेन की तलाश शुरु कर दी है. लेकिन हर बार ये अफवाह ही साबित होती है.


सबसे ज्यादा मिलती है फीस



आपको जानकर हैरानी होगी कि गोकुलधाम की पूरी महिला मंडल में सबसे ज्यादा फीस दयाबेन यानि दिशा वकानी को ही मिलती है. सिर्फ महिला मंडल ही नहीं बल्कि इस शो के हर कलाकार से कहीं ज्यादा फीस दिशा लेती थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें जेठालाल के बराबर ही लगभग डेढ़ लाख रुपए एक एपिसोड के लिए दिए जाते थे. अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा क्यों था. इसके पीछे कारण है इस किरदार की पॉपुलैरिटी और उसे लोगों के दिलों में उतारने के लिए दिशा वकानी की मेहनत. दिशा ने दयाबेन के किरदार के जरिए लोगों के दिलों पर जो छाप छोड़ी है वो आसानी से भुलाई नहीं जा सकती और न ही कोई और उसकी जगह ले सकता है. यही कारण है कि मेकर्स दिशा वकानी के रिप्लेसमेंट से बच रहे हैं और उनकी वापसी का ही इंतज़ार कर रहे हैं.  


ये भी पढें ः Farmers Protest- बॉलीवुड सितारों पर भड़कीं गौहर खान, कहा- ब्लैक लाइव्स मैटर करता है लेकिन किसानों की जिंदगी मायने नहीं रखती क्या?