अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) एक साथ परफेक्ट कपल नजर आते हैं, जिन्हें देखकर एक आदर्श जोड़ी, माता-पिता और सास-ससुर की कल्पना की जा सकती है. सालों से दोनों शादी के पवित्र बंधन को दिल से निभा रहे हैं. भले ही दोनों की जिंदगी में कितने ही उतार चढ़ाव क्यों न आए हों लेकिन दोनों ने एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा और हर बुरे वक्त का सामना मिलकर किया. जया बच्चन हर पल पति अमिताभ के साथ साए की तरह रहीं. जब एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन से पूछा गया था कि उन्हें जया बच्चन से प्यार कैसे हुआ तब उन्होंने उस एक खूबी का जिक्र किया था जिस पर वो फिदा हो गए थे.


अमिताभ बच्चन ने किया था खुलासा


सालों पुराने इस इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ उनके दोनों बच्चे भी शामिल हुए थे. तब दोनों ने अपनी जिंदगी से जुड़े खास किस्सों का जिक्र किया था और इसी इंंटरव्यू में अमिताभ ने बताया था कि उन्होंने जया बच्चन को सबसे पहले एक मैगजीन के कवर पेज पर देखा था और देखते ही उन्हें लगा था कि जो पार्टनर वो चाहते हैं जया वैसी ही हैं. वो पारंपरिक होने के साथ-साथ मॉर्डन भी हैं और यही खूबी उन्हें सबसे ज्यादा पसंद आई थी. 1971 में दोनों ने साथ में गुड्डी फिल्म की थी जहां इनकी पहली मुलाकात हुई थी और तभी से अमिताभ जया को दिल दे बैठे थे.




1973 में की शादी


पहली मुलाकात के दो साल बाद ही दोनों ने शादी का अहम फैसला भी ले लिया था. अमिताभ और जया की जंजीर ब्लॉकबस्टर हिट हुई. लिहाजा पूरी टीम लंदन जाना चाहती थीं लेकिन डॉ. हरिवंश राय बच्चन ने शर्त रख दी कि अगर उन्हें साथ घूमने जाना है तो पहले शादी करनी होगी. बस लंदन जाने के लिए आनन फानन में दोनों ने 3 जून 1973 को शादी कर ली. इनके वैवाहिक रिश्ते को 48 साल पूरे होने वाले हैं और दोनों अपनी जिंदगी में काफी खुश हैं.


ये भी पढ़ेः Natasha Dalal को लेकर पजेसिव हैं Varun Dhawan, पत्नी के लिए कुछ भी नहीं सुन सकते उल्टी-सीधी बात