ऐसी दिखती थी 'भाबीजी घर पर है' की अम्माजी, इस कारण बढ़ गया सोमा राठौड़ का वजन!
अपने इस बढ़े हुए वजन के कारण सोमा ने अपने करियर में कोई समस्या नहीं होने दी और अपनी कॉमेडी टाइमिंग से दर्शकों का भरपूर प्यार हासिल किया.
टीवी शो 'भाबीजी घर पर है' की गिनती उन टीवी शो में होती है, जिनके हर किरदार की एक अलग पहचान और फैन फॉलोइंग है. मनमोहन तिवारी, टीका, मलखान और विभूति नारायण के अलावा सीरियल के अन्य किरदारों ने भी लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. इन्हीं में से एक किरदार 'अम्माजी' हैं जो काफी मशहूर हैं. ये भूमिका अभिनेत्री सोमा राठौड़ ने निभाई है.
'भाबीजी घर पर है' का हर एक किरदार इतना फनी है कि इन्हें देखकर ही दर्शकों को हंसी आ जाती है. अम्माजी का किरदार भले ही कम समय के लिए पर्दे पर दिखाई दे, लेकिन वो जब भी स्क्रीन पर आती हैं तो लोगों को खूब हंसाती हैं. शो में विभूति नारायण मिश्रा अक्सर अम्माजी को मुथल्ली के रूप में चिढ़ाते हैं और उनके वजन के लिए बहुत टोकते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि अम्माजी यानी सोमा राठौड़, हमेशा इतनी मोटी नहीं थीं?
दरअसल, सोमा की पुरानी तस्वीरों से साफ पता चलता है कि वह एक समय में फिट भी थीं, लेकिन फिर उनकी जिंदगी में कुछ ऐसा हुआ, जिसका उनके शरीर पर बड़ा असर पड़ा. कहा जाता है कि सोमा ने 23 साल की उम्र में अपने परिवार के सदस्यों के खिलाफ जाकर अपने प्यार से शादी की थी. लेकिन कुछ साल बाद दोनों की शादी में दरार आ गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनका शादीशुदा रिश्ता टूट गया और इसके गम से वो डिप्रेशन का शिकार हो गईं.
हालांकि, अपने इस बढ़े हुए वजन के कारण सोमा ने अपने करियर में कोई समस्या नहीं होने दी और अपनी कॉमेडी टाइमिंग से दर्शकों का भरपूर प्यार हासिल किया. सोमा अभी भी लोगों को हंसाने का काम कर रही हैं और इससे उन्हें बहुत खुशी मिलती है.
खास बात यह है कि 'भाबीजी घर पर है' के एपिसोड में सोमा राठौड़ मनमोहन तिवारी की मां का किरदार निभा रही हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह मनमोहन तिवारी से 9 साल छोटी हैं.