इस वजह से ऋषि कपूर को मिली थी ‘बॉबी’, आर्थिक तंगी के कारण बड़े स्टार को नहीं ले सकते थे राजकपूर
ऋषि कपूर पहली बार हीरो के तौर पर फिल्म 'बॉबी' में नजर आए थे. इससे पहले वह बतौर बाल कलाकार 'मेरा नाम जोकर' में नजर आ चुके थे.
![इस वजह से ऋषि कपूर को मिली थी ‘बॉबी’, आर्थिक तंगी के कारण बड़े स्टार को नहीं ले सकते थे राजकपूर Due to this, Rishi Kapoor got 'Bobby', Raj Kapoor could not take the big star due to financial constraints. इस वजह से ऋषि कपूर को मिली थी ‘बॉबी’, आर्थिक तंगी के कारण बड़े स्टार को नहीं ले सकते थे राजकपूर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/09042549/raj-kapoor.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऋषि कपूर बॉलिवुड के ऐसे कलाकार रहे हैं जिन्हें दर्शकों को भरपूर प्यार मिला. पहले हीरो और फिर करैक्टर एक्टर के तौर पर उन्होंने एक लंबी और शानदार पारी खेली.
ऋषि कपूर पहली बार हीरो के तौर पर फिल्म 'बॉबी' में नजर आए थे. इससे पहले वह बतौर बाल कलाकार 'मेरा नाम जोकर' में नजर आ चुके थे. दोनों ही फिल्मों का निर्देशन उनके पिता राजकपूर ने किया था.
हालांकि 'बॉबी' के बारे में एक बात यह ऐसी भी है जिसे कम लोग जानते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को बनाने के दौरान राजकपूर भारी आर्थिक संकट से जूझ रहे थे. इससे पहले उनकी महत्वकांक्षी फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ बॉक्स ऑफिस पर नकाम रही थी. इस फिल्म की नाकामी ने राजकपूर को तोड़ दिया था. वह अब कैसे भी एक हिट फिल्म बनाना चाहते थे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खुद ऋषि कपूर ने एक बार कहा था कि ‘मेरा नाम जोकर’ के फ्लॉप हो जाने के बाद राजकपूर की आर्थिक हालत अच्छी नहीं थी और वे किसी बड़े स्टार को फिल्म के लिए साइन नहीं कर सकते थे.
शायद यही कारण है कि राजकपूर ने दो युवा कलाकारों ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया को लेकर फिल्म 'बॉबी' बनाई थी. 'बॉबी' जबरदस्त हिट साबित हुई थी. इस फिल्म की कामयाबी ने रातोंरात ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया को स्टार बना दिया था और राजकपूर ‘मेरा नाम जोकर’ के असफलता से उबर गए थे.
यह भी पढ़ें: Swara Bhaskar ने साधा Kangana Ranaut पर निशाना, कहा- वह कट्टरता को नॉर्मलाइज कर रही हैं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)