भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने 'दम लगा के हईशा' (Dum Laga Ke Haisha) फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में वो एक मोटी लड़की के किरदार में नज़र आई थीं. इस फिल्म में भूमि के साथ नज़र आए थे आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana). फिल्म की कहानी लोगों के दिलों को छूई और देखने ही देखते ये स्टार कास्ट घर घर में छा गई. अब इस फिल्म को रिलीज़ हुए 6 साल हो चुके हैं और इस मौके पर भूमि ने अपनी फिल्म को शानदार तरीके से याद किया है.
6 साल बाद उसी घर में पहुंचीं जहां शूट हुई थी फिल्म
इस फिल्म को हरिद्वार में शूट किया गया था. वो भी गंगा किनारे. 6 साल बाद भूमि उसी घर में पहुंचीं और वीडियो शेयर कर इसके कोने कोने से रुबरु करवाया और लोगों की यादें ताज़ा कर दी. फिल्म में भूमि के कैरेक्टर का नाम था संध्या और आयुष्मान के किरदार का नाम था प्रेम. भूमि ने अब अपने इस वीडियो में उस घर का आंगन, प्रेम और संध्या का कमरा, गंगा नदी सब कुछ दिखाया और वाकई ये वीडियो काफी इमोशनल है.
आपको बता दें कि इस घर में तकरीबन 30 दिनों तक शूटिंग चली थी. जिसे याद कर भूमि भी इमोशनल होती नज़र आईं.
27 किलो तक बढ़ाया वज़न
दम लगा के हईशा भूमि पेडनेकर की पहली फिल्म थी जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए आयुष्मान ने ही नहीं बल्कि भूमि ने भी काफी मेहनत की थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने 26 किलो वज़न बढ़ाया था क्योंकि उन्हें एक मोटी लड़की का किरदार निभाना था. इसके लिए वो दिन रात जुटी रही और जब वज़न तय सीमा तक पहुंच गया तब शूटिंग शुरु हुई.
बेस्ट फीचर फिल्म का मिला था अवॉर्ड
उस साल इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिला था बेस्ट फीचर फिल्म की कैटेगरी में. और ये कामयाबी पूरी टीम की थी जिन्होंने इस फिल्म को यादगार बनाने के लिए पूरी मेहनत लगा दी.
यह भी पढ़ेंः
39 साल पहले भी हुई थी Amitabh Bachchan की सर्जरी, मौत के मुंह से बचकर लौटे थे महानायक