Mahesh Bhatt Made Shah Rukh Khan Starrer Movie Duplicate: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की गिनती बॉलीवुड (Bollywood) की दमदार और खूबसूरत एक्ट्रेस में होती है. वो भले ही स्टार किड (Star Kid) हैं लेकिन अपने दम पर उन्होंने अपने लिए एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. दर्शक आलिया (Alia) की एक्टिंग के मुरीद हैं और उन्होंने अपने हुनर से बैक टू बैक कई फिल्मों सुपरहिट बना दिया है. फिल्मेकर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt Daughter) की बेटी हैं आलिया भट्ट (Alia Bhatt Debut) जिन्होंने साल 2012 में स्टूटेंड ऑफ द ईयर  (Student Of The Year) फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था.  लेकिन क्या आपको पता है शाहरुख खान (Sha Rukh Khan), जूही चावला (Juhi Chawla) और सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) स्टारर फिल्म डुप्लीकेट (Duplicate Release Date) जो साल 1998 में रिलीज हुई थी वो आलिया भट्ट की वजह से ही बनी थी.



सिनेमा जगत के उम्दा निर्देशकों में महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) का नाम शुमार है. उन्होंने नाम, सारांश (Saaransh), सड़क (Sadak), सर (Sir), तड़ीपार (Tadipaar), डैडी (Daddy) समेत कई हिट फिल्में दी हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने साल 1998 में डुप्लीकेट फिल्म बनाई थी. जिसमें शाहरुख (Shah Rukh Khan), जूही (Juhi Chawla), मोहनीश बहल (Mohnish Bahl), सोनाली (Sonali Bendre), काजोल (Kajol) जैसे सितारे दिखाई दिए थे. लेकिन महेश भट्ट (Mahesh Bhatt Daughter Alia Bhatt) ने अपनी बेटी आलिया की वजह से डुप्लीकेट बनाई थी. इसके बारे में शायद ही कोई जानता होगा. महेश भट्ट ने कहा था कि वैसे तो अपने पैरेट्स से बच्चे आम तौर पर इंप्रेस नहीं होते हैं. लेकिन मुझे ऐसा लगता है डुप्लीकेट से मेरी चार साल की आलिया इंफ्रेस हो जाएगी.



 

डुप्लीकेट (Duplicate) में बात दें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को बबलू और मनु के डबल रोल में देखा गया था. दर्शकों को ये फिल्म खूब पसंद भी आई थी, हालांकि बॉक्स ऑफिस पर कुछ कास कमाल नहीं दिखा पाई. मालूम हो शाहरुख खान और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) एक साथ डियर जिंदगी (Dear Zindagi) फिल्म में काम कर चुके हैं. गौरी शिंदे ने इस फिल्म का निर्देशन किया था जो साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान ने एक साइकोलॉजिस्ट की भूमिका निभाई थी जिसका नाम जहांगीर था.