Arvind Trivedi eats food with Arun Govil During shooting of Ramayana: रामानंद सागर की रामायण (Ramayana) में रावण (Ravan) का महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हुआ है जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके साथ काम कर चुके कलाकार और इंडस्ट्री के लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं. अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) ने एक ऐसा किरदार निभाया जिसे भारत में खलनायक के तौर पर देखा जाता था लेकिन फिर भी जनता से उन्हें उतना ही प्यार और सम्मान मिला जिसके वो हकदार थे. शो में ऐसा कोई नहीं था जिनसे उनकी बनती ना हो या उनका कोई सम्मान ना करता हो. खासतौर से राम अरुण गोविल (Arun Govil) के साथ उनका खासा लगाव था. 


साथ में खाते थे खाना
90 के दशक में आई रामायण की पूरी शूटिंग सूरत के उमरगाम में हुई थी. यही पर शो का पूरा सेट लगा था. और यही पर ये सबसे ज्यादा समय बिताते थे. उस वक्त अरविंद त्रिवेदी और अरुण गोविल की खूब जमती थी. भले ही ऑन स्क्रीन दोनों एक दूसरे के विरोध में थे. क्योंकि अरुण गोविल राम थे तो वहीं अरविंद त्रिवेदी रावण लेकिन ऑफ स्क्रीन दोनों ही शानदार बॉन्डिंग शेयर करते थे. दोनों साथ में खूब समय बिताते, साथ खाना खाते और खाने के बाद उमरगाम में टहलने भी साथ ही जाते थे. 


लॉकडाउन में हुआ था रामायण का दोबारा प्रसारण
90 के दशक की रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण दूरदर्शन पर हुआ था. उस वक्त शो इतना हिट रहा था कि लोगों को अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया में वाकई राम और सीता नजर आने लगे थे. ये जहां भी जाते लोग इनके पैरों में गिर जाते थे. वहीं बीते साल जब कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन हुआ तो रामायण का प्रसारण फिर से दूरदर्शन पर किया गया और इसे खूब देखा गया.     


ये भी पढ़ेंः 'रामायण' में रावण की भूमिका में दिखे अरविंद त्रिवेदी का निधन, शो के राम, सीता और लक्ष्मण ने दी श्रद्धांजलि


ये भी पढ़ेंः Video: पाक कला में हाथ आजमाने जा रही हैं Nora Fatehi, वीडियो शेयर कर पापा का किया शुक्रिया