आज हरियाणा की पहचान बन चुकीं सपना चौधरी(Sapna Choudhary) के डांस का फैन हर कोई है. उनकी फैन फोलोइंग में बच्चे से लेकर बड़े तक हर कोई शामिल है. आज सपना किसी परिचय की मोहताज नहीं है लेकिन आज जो उनका पैशन बन चुका है वो सब उन्होंने मजबूरी के चलते शुरु किया था. शुरुआत में स्टेज पर परफॉर्म करने के लिए उन्हें केवल कुछ ही हज़ार रुपए मिलते थे.


मजबूरी में शुरु की थी डान्सिंग



सपना चौधरी ने काफी छोटी उम्र में ही अपने पिता को खो दिया था, जिसके चलते परिवार की जिम्मेदारियां उन्हें ही संभालनी थीं. ऐसे में उन्होंने डांस का रास्ता चुना. शुरुआत में वो वीडियो एल्बम में काम नहीं करती थीं बल्कि केवल स्टेज परफॉर्मेंस ही करती थीं. तब उन्हें एक शो के लिए काफी कम पैसे मिलते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें एक शो के लिए उस वक्त 3100 रुपए दिए जाते थे. 


आज लाखों करती हैं चार्ज


कभी कुछ ही हज़ार रुपए के लिए स्टेज परफॉर्मेंस देने वालीं सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी धीरे धीरे बढ़ती गई. और उन्हें एक अलग मुकाम दिलाया बिग बॉस ने. जिसमें वो बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकी हैं. इस शो के बाद तो सपना चौधरी की जिंदगी ही बदल गई. उन्होंने अपनी फीस में भारी इज़ाफा कर दिया और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज वो एक वीडियो एल्बम में नज़र आने के लिए 5 लाख रुपए चार्ज करती हैं. 


प्रोडक्शन हाउस खोलने का है सपना



यूं तो सपना चौधरी ने अपना हर सपना पूरा कर लिया है लेकिन आज भी एक ख्वाब अधूरा है जिसे वो पूरा करना चाहती हैं. उनकी इच्छा है कि वो हरियाणा में एक प्रोडक्शन हाउस खोलें ताकि आने वाली कलाकार पीढी को इसका फायदा मिल सके. और हरियाणवी सिनेमा को एक अलग पहचान भी हासिल हो सके. सपना को हरियाणवी इंडस्ट्री में कई साल हो चुके हैं लेकिन आज भी उनका वही जादू बरकरार है. 


ये भी पढ़ें ः पहले Govinda को ऑफर हुई थी Sunny Deol की गदर, इस वजह से कर दिया था इस सुपरहिट फिल्म को करने से इंकार