Earth Day: आलिया भट्ट ने लिखी कविता, तो सुनील शेट्टी बोले- ये धरती मेरी मां है
अर्थ डे पर बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट और सुनील शेट्टी ने खास पोस्ट किए है जिन्हें सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
![Earth Day: आलिया भट्ट ने लिखी कविता, तो सुनील शेट्टी बोले- ये धरती मेरी मां है earth day alia bhatt writes poem and suniel shetty shares border dialogue Earth Day: आलिया भट्ट ने लिखी कविता, तो सुनील शेट्टी बोले- ये धरती मेरी मां है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/23122407/pjimage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बुधवार को अर्थ डे मनाने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर 'टुडे एंड एवरीडे' नामक एक कविता पोस्ट की. इस कविता में मदर नेचर, साथ ही कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया गया. वह अपने कविता में पृथ्वी के प्रति अपना कर्तव्य निभाने का वचन भी देती है. अभिनेत्री ने अपनी कविता को सुनाने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया.
उन्होंने लिखा, "आज और हर रोज मैं सूर्योदय और सूर्यास्त के लिए आभारी हूं, पेड़ों, जानवरों और पक्षियों, नदियों, झीलों और समुद्रों से भरे जंगल ,मैं सभी के लिए आभारी हूं. हमने अपने पुलों और अपनी गलियों का निर्माण किया है, मैं उस प्यार के लिए आभारी हूं जो हमें और हवा को बांधता है जो कभी-कभी हमारे पैरों को खटखटाता है, इन अनिश्चित समय में मैं उन लोगों के लिए आभारी महसूस करती हूं. आज और हर रोज मैं अपने ग्रह की देखभाल करने का वादा करती हूं. मैं थोड़ा बेहतर काम करके अपने घर को महत्व देने का वादा करती हूं, मैं आज और हर एक दिन पृथ्वी दिवस मनाने का वादा करती हूं."
View this post on InstagramMy attempt at writing a little something to celebrate earth day☀️ #EarthDayEveryDay
अभिनेत्री ने पोस्ट का कैप्शन दिते हुए लिखा, " 'टुडे एंड एवरीडे' मेरा अर्थ डे मनाने के लिए कुछ लिखने का एक प्रयास.
आलिया भट्ट के साथ साथ अभिनेता सुनील शेट्टी ने दो दशक पहले की अपनी फिल्म 'बॉर्डर' में बोले अपने मशहूर डायलॉग, "ये धरती मेरी मां है, और कोई मेरी मां के सामने नजर उठा कर देखे ऐसा मैं होने नही दूंगा" का इस्तेमाल बुधवार को 50वां पृथ्वी दिवस मनाने में किया. फिल्म के एक दृश्य की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए सुनील ने लिखा, "यो धरती मेरी मां है."
VIDEO: भरे इवेंट में जया बच्चन ने ऐश्वर्या के लिए कही थी ऐसी बात, छलक गए थे बहू के आंसू
View this post on InstagramKyunki...ye dharti meri maa hai!! ???????????????????? #earthday
पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा, "यह डायलॉग हमें प्रेरणा देता है." वर्क फ्रंट की बात करें तो सुनील शेट्टी आने वाली फिल्म 'मुंबई सागा' में नजर आएंगे, जिसे संजा गुप्ता ने निर्देशित किया है.
ये भी पढ़ें:
बहू ऐश्वर्या से जुड़े सवाल पर भड़के अमिताभ बच्चन, बिग बी ने बोल्ड रिप्लाई से कर दी बोलती बंद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)