बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन ने बाद से एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती हर किसी के निशाने पर हैं. हाल ही में सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी सुशांत के मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है. ऐसे में रिया चक्रवर्ती ने प्रवर्तन निदेशालय को अपनी आईटीआर दे दी है. इस मामले में ईडी रिया और उनके भाई से पूछताछ कर रही है.



खबरों की मानें तो साल 2017-2018 में रिया चक्रवर्ती ने आईटीआर में 18.75 लाख रुपये की कमाई दिखाई है और साल 2018-19 में 18.23 लाख की. बताया जा रहा है कि इन सालों में रिया ने जितनी कमाई की उतनी दिखाई नहीं. वहीं ईडी द्वारा की गई पूछताछ में रिया ने बताया है कि उनके मुंबई में दो फ्लैट हैं. साल 2018 में उन्होंने मुंबई के खार में 80 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत का फ्लैट खरीदा था.


इससे पहले रिया चक्रवर्ती ने साल 2012 में अपने पिता के नाम पर 60 लाख रुपये का फ्लैट खरीदा था. खबरों की मानें तो रिया की सालाना आय 15 से 20 लाख रुपये है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि रिया ने लाखों की ये प्रोपर्टी कैसे बनाई.