बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई ने अपनी छानबीन शुरू कर दी है. सुशांत के मामले में रिया चक्रवर्ती और संदीप सिंह के अलावा सभी संद्गिधों से एक-एक कर पूछताछ की जा रही है. अब ऐसे में आज यानि शुक्रवार को ईडी ने गोवा के एक होटल के मालिक गौरव आर्य को भी नोटिस भेजा है, जिसमें उन्होंने 31 अगस्त से पहले गौरव को एजेंसी के सामने हाजिर होने के लिए कहा है.



आपको बता दें कि सुशांत के केस के सिलसिले में ईडी की एक टीम गौरव आर्य के गोवा होटल पर पहुंची. जब वहां गौरव उन्हें नहीं मिले तो ईडी की टीम ने उन्हें 31 अगस्त से पहले एजेंसी के सामने उन्हें पेश होने का नोटिस दे दिया. रिपोर्ट्स के अनुसार गौरव आर्य के मकान मालिक ने ये बताया है कि वो कई महीनों से गोवा नहीं आए हैं. इसके अलावा हाल ही में रिया चक्रवर्ती और गौरव आर्य की एक वॉट्सएप चैट भी सामने आई थी, जिसमें पता चला है कि रिया और गौरव के बीच ड्रग्स को लेकर बातें हुई थीं. इस चैट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद गौरव आर्य ही वो शख्स हैं जो रिया और सुशांत को ड्रग्स सप्लाई किया करते थे.



एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अपने एक इंटरव्यू में ये बात कुबूल भी की थी कि वो गौरव आर्य को जानती हैं. वहीं गौरव ने भी मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि वो रिया चक्रवर्ती को साल 2017 से पहले से जानते हैं. लेकिन ड्रग्स को लेकर कभी बात नहीं हुई. अब सीबीआई और ईडी इस मामले की जांच में जुट गई है.