सुशांत सिंह राजपूत केस में मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही ईडी ने कल यानि सोमवार को रिया चक्रवर्ती को एक बार फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है. रिया के साथ-साथ ईडी ने सोमवार को उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती व भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पीठानी को पूछताछ के लिए बुलाया है. ये दूसरी बार है जब रिया और उनके भाई को ईडी ने इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले रिया से 9 घंटे और उनके भाई से 18 घंटे पूछताछ की जा चुकी है.
इसस पहले हुई पूछताछ में ईडी ने शौविक से भी सुशांत के साथ हुई डील और बिजनेस को लेकर सवाल किए थे, उल्लेखनीय है कि सुशांत की अकाउंट डिटेल से खुलासा हुआ है कि सुशांत के खाते से शौविक के अकाउंट में कई बार पैसे ट्रांसफर हुए थे. कई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि सुशांत के अकाउंट से लाखों रुपए शौविक के अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर हुए हैं. ये पैसे सुशांत के कोटेक बैंक अकाउंट से ट्रांसफर हुए हैं. सुशांत सिंह राजपूत अपना ये बैंक अकाउंट बंद करवाना चाहते थे.
ईडी से पूछताछ के दौरान सामने आया कि रिया ने साल 2018 में 80 लाख रुपए मुंबई के खार इलाके में फ्लैट कर खरीदा था, जिसके लिए उन्होंने लोन भी लिया हुआ था. फ्लैट की 45 फीसदी कीमत अकेले रिया ने चुकाई थी. सामने आई कई खबरों के मुताबिक साल 2019 में सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट में 50 करोड़ रुपए थे, जिसमें सिर्फ अब 1 करोड़ से कुछ ज्यादा रकम बची है. इस दौरान उनके खाते से रिया और शौविक के अकाउंट में काफी पैसे ट्रांसफर हुए हैं.
इसके साथ ही आपको बता दें कि सीबीआई ने भी छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिनमें रिया, उनके पिता इंद्रजीत, भाई शौविक, मां संध्या, सैमुअल मिरांडा, सुशांत के हाउस मैनेजर और सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी के नाम शामिल हैं.