(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Eid ul Fitr 2021: अक्षय कुमार से भूमि पेडनेकर तक, इन बॉलीवुड सितारों ने फैन्स से कहा- ईद मुबारक
बॉलीवुड स्टार्स ने अपने फैन्स को ईद की मुबारकबाद दी है. अक्षय कुमार ने ट्वीट कर फैन्स को ईद मुबारक कहा है. वहीं, भूमि पेडनेकर ने ईद के खास दिन का प्लान तक भी शेयर कर दिया है.
इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमज़ान के महीने के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद मनाई जाती है और आज यानी 14 मई को यही पवित्र दिन है जब पूरे देश में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. हालांकि इस बार ईद कुछ अलग रूप में मनाई जा रही है. पिछले साल की ही तरह इस बार भी ईद पर कोरोना का साया है. मुस्लिम समुदाय के लोग अपने-अपने घरों में ही ईद मना रहे हैं.
बॉलीवुड स्टार्स ने भी लोगों को ईद की मुबारकबाद दी है. ईद की मुबारकबाद देने वाले स्टार्स में अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है. अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, 'ईद मुबारक. भगवान आपको स्वस्थ रखे और दुनियाभर में लोग में जो मुश्किलों का सामना कर रहे हैं उनके कष्ट कम हों.'
#EidMubarak to all. May God grant good health and peace, and ease the suffering of everyone across the world. #StaySafe
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 13, 2021
जूनियर बी यानी अभिषेक बच्चन ने लिखा, 'ईद मुबारक. घर में रहिए, स्वस्थ रहिए. मास्क पहनिए.' सुनील शेट्टी ने लिखा कि इस साल ईद घर में मनाइए और सुरक्षित रहिए.' बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने भी फैंस को ईद की शुभकामनाएं दी हैं. मनोज ने लिखा, 'हेल्दी रहें, सुरक्षित रहें. ईद मुबारक.' भूमि पेडनेकर ने लिखा, 'ईद मुबारक. आज का प्लान शीर खुरमा खाने और ढेर सारी पॉजिटिविटी, एनर्जी और ताकत के साथ आगे बढ़ने का है. मैं अपनी ईदी और बचपन का एक्साइटमेंट मिस कर रही हूं.'
This year let's celebrate Eid at home, staying safe. pic.twitter.com/nOMZQIWGxb
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) May 13, 2021
Eid Mubarak 🙏
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) May 14, 2021
Today’s plan is to eat sheer khurma and keep going on with tons of positive energy and strength :) Am missing My Eidi and the excitement we would have as children on getting it #nostalgic #CovidWarrior
Eid mubarak. 🙏🏽#StayHomeStaySafe #MaskOn pic.twitter.com/noJydzgyIw
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) May 13, 2021
बॉलीवुड स्टार्स भी हर साल धूमधाम से ईद मनाते थे. शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक के घर के बाहर फैन्स का हुजूम उमड़ता था, लेकिन कोरोना के कारण वक्त की रफ्तार मानो थम सी गई है. प्रशासनिक पाबंदियों के चलते लोग एकत्रित नहीं हो सकते. महाराष्ट्र में कोरोना की बेकाबू लहर को देखते हुए सख्त लॉकडाउन लागू कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
Arbaaz Khan के सामने क्यों रो पड़ी थीं Sunny Leone, देखें ये वीडियो
Priyanka Chopra से लेकर Alia Bhatt तक, हर सेलिब्रेशन में खास दिखना है तो इन हसीनाओं से लें टिप्स