राशन की बात को लेकर Eijaz Khan और Rubina Dilaik में हुआ झगड़ा, Abhinav Shukla ने दी एजाज को धमकी
बिग बॉस के घर में आने वाले एपिसोड में राशन को लेकर एजाज खान और रुबीना दिलैक की बीच काफी झड़प देखने को मिलेगी. दोनों के झगड़े में बीच में आकर अभिनव शुक्ला एजाज खान को धमकी देते दिखाई देते है.

बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) हर दिन काफी दिलचस्प होता दिख रहा है. इस हफ्ते जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) के घर से बेघर होने के बाद घर का हर सदस्य अपनी-अपनी गेम को अपने तरीके से खेलने में लगा हुआ है. हाल ही में ऐसा कुछ देखने को मिला जब कलर्स टीवी (Colors Tv) ने आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया. प्रोमो में एजाज खान (Eijaz Khan) घर के राशन को लेकर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) से भिड़ते हुए नज़र आ रहे हैं और रुबीना भी एजाज खान के साथ-साथ कई घरवालों के साथ लड़ते हुए नज़र आ रही हैं.
View this post on Instagram
प्रोमो में रुबीना दिलैक सभी घरवालों को खाने को लेकर कुछ सुझाव देती दिख रही हैं. जिसपर एजाज खान कहते हैं कि, हमारी सेहत हमारी जिम्मेदारी है राहुल भी रुबीना को ये कहते दिखाई देते हैं कि, ‘कौन कितना खाएगा ये तुम नहीं तय करोगी.’ इसके बाद एजाज खान बोलते हैं कि, आप हमें क्यों सिखा रही हो, कितना खाना है, कब खाना है. तो रुबीना एजाज को हाथ दिखा कर शांत रहने के लिए कहती हैं. जिसके बाद एजाज खान रुबीना को ताली मारते हुए कहते हैं कि, ‘अब क्या करेंगी आप?’
View this post on Instagram
रुबीना दिलैक गुस्से में आकर एजाज खान से कहती दिखती है कि, ‘ये जो आपने किया दुबारा मेरे साथ कभी मत करना. मुझे छूने की कोशिश मत करना मेरे से बिना पुछे’ जिसके बाद अभिनव शुक्ला दोनों की बीच में लड़ाई में कुद जाते हैं और एजाज खान को कहते हुए दिखाई देते है कि, ‘मेरे पत्नी के कभी भी नजदीक आने की कोशिश मत करना एजाज खान.’ जिसके बाद दोनों के बीच में लड़ाई हो जाती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

