Ek Villain Returns Release Date: Bollywood की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns ) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है. सिनेमा खुलने के बाद हर को फिल्ममेकर अपनी फिल्म को रिलीज की डेट फिक्स कर रहा है. ऐसे में अब ‘एक विलेन रिटर्न्स’ (Ek Villain Returns) फिल्म की भी रिलीज डेट सामने आ गई है. आपको बता दें, ये फिल्म अगले साल 8 जुलाई 2022 को रिलीज होगी.
एक विलेन रिटर्न्स के निर्माताओं ने फिल्म के एक नए डिजिटल पोस्टर के साथ दर्शकों को और एक्साइटेड कर दिया है. नए पोस्टर में फिल्म की रिलीज डेट भी दिखाई दी दे रही है. अपने शानदार एक्शन सीन के साथ ये फिल्म अगले साल रिलीज के लिए तैयार है. एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत करते हुए निर्माता एकता कपूर ने कहा, ‘एक विलेन रिटर्न्स एक्शन, सस्पेंस और डबल ड्रामा के साथ वापस आ गई है. एक विलेन बालाजी की सबसे खास फ्रैंचाइज़ी फिल्म है. मैं बहुत खुश हूं कि ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी.’
फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्माता भूषण कुमार कहते हैं, ‘हमने एक विलेन रिटर्न बनाने के लिए काफी मेहनत की है. ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होने की हकदार है और मैं बहुत एक्साइटेड हूं कि हम फिल्म के साथ न्याय कर रहे हैं.’ जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया जैसे कई सितारे इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. एक विलेन रिटर्न्स साल 2022 की सबसे बड़ी एक्शन-थ्रिलर फिल्म में से एक मानी जा रही है.