साल 2014 में रिलीज़ हुई एक विलेन(Ek Villain) फिल्म दर्शकों काफी पसंद आई थी और तभी से इसकी सीक्वल की चर्चा हो रही है. वहीं अब दिशा पाटनी(Disha Patani) ने EK Villain Returns की रिलीज़ डेट भी फैंस के साथ शेयर करते हुए उनकी एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. फिल्म आज से ठीक एक साल बाद यानि 11 फरवरी 2022 को रिलीज़ होगी. जिसे मोहित सूरी(Mohit Suri) डायरेक्ट करेंगे. 





दिशा पाटनी ने कही ये बात 


वहीं एक विलेन रिटर्न की रिलीज़ डेट शेयर करते हुए दिशा ने ये भी कहा है कि इस बार भी शिकायत का कोई मौका फैंस को नहीं मिलेगा. जहां पिछली बार फिल्म में फीमेल लीड के तौर पर श्रद्धा कपूर नज़र आई थीं तो वहीं इस बार दिशा पाटनी को ये मौका दिया गया है. वहीं दिशा के साथ जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया भी फिल्म का अहम हिस्सा होंगे. जबकि एक विलेन में सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे. इस फिल्म में रितेश काफी अलग किरदार में थे जो ग्रे शेड लिए हुए था न केवल ग्रे शे बल्कि वो फिल्म में साइको किलर के रोल में नज़र आए थे. और उन्हें इसके लिए काफी सराहना भी मिली थी. इसके बाद वो मरजावां में भी नेगेटिव रोल में थे और इस फिल्म में भी इनके अपोज़िट थे सिद्धार्थ मल्होत्रा. 


राधे में भी दिखेंगी दिशा पाटनी


एक्ट्रेस दिशा पाटनी आने वाले समय में कई फिल्मों में नज़र आने वाली हैं. भारत में उन्होंने थोड़े समय के लिए ही सही लेकिन सलमान खान के साथ स्क्रीन जरुर शेयर की थी वहीं अब वो दोबारा सलमान की फिल्म राधे में भी उनकी हीरोईन होंगी. जो इस बार ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. इसके अलावा वो एक विलेन रिटर्न के जरिए भी धमाका करेंगी. 


ये भी पढ़ेंः ऐसे शुरु हुई थी Sanjay Dutt और Manyata की पहली मुलाकात, खुद से 19 साल छोटी लड़की पर यूं हार बैठे थे अपना दिल