टीवी क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) की सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खूब धूम मचा रही है. वहीं एकता की पॉपुलर सीरीज 'गंदी बात' (Gandi Baat) फैंस के बीच काफी हिट है. इस सीरीज के 4 सीजन आ चुके हैं, जिन्हें दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. वहीं अब एकता कपूर बहुत जल्द 'गंदी बात' का पांचवां सीजन लेकर आ रही हैं.





'गंदी बात' के लगातार 4 सीजन के बाद अब दर्शकों को इसके पांचवें सीजन के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि हाल ही में एकता कपूर ने नए सीज़न की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है. जी हां, एकता कपूर के ओटीटी प्लेटफॉर्म यानि ऑल्ट बालाजी (ALT Balaji) की मशहूर वेब सीरीज 'गंदी बात' अगले महीने यानि 8 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. सीरीज की रिलीज डेट के अलावा सोशल मीडिया पर इसका नया पोस्टर भी शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन दिया गया है- 'कंट्रोल करना मुश्किल होने वाला है क्योंकि इस बार मामला गर्म होने वाला है.'



आपको बता दें कि एकता कपूर की ये सीरीज अपने पहले सीजन से ही सुर्खियों में रही है. वहीं गंदी बात' के सीजन 4 को लेकर तो काफी विवाद भी हुआ था. दरअसल चौथे सीजन में भारतीय सेना की वर्दी को लेकर एक सीन पर सेना के लोगों ने काफी विरोध किया. साथ ही सोशल मीडिया पर भी एकता की इस सीरीज को लेकर उन्हें ट्रोल किया गया था. जनता के विरोध के बाद एकता कपूर को अपनी सीरीज से उस सीन को हटाना पड़ा था और लोगों से माफी भी मांगनी पड़ी थी.