Naagin 6 : एकता कपूर को अब तक नहीं मिली नई 'नागिन', लोगों से पूछा तो मिला ये जवाब
Naagin 6 : निर्देशक एकता कपूर का मोस्ट फेमस सीरियल 'नागिन' (Naagin) हमेशा खबरों में छाया रहता है. जल्द ही नागिन का 6वां सीज़न आने वाला है.लेकिन उससे पहले एकता कपूर को तलाश है अपनी नई नागिन की.
![Naagin 6 : एकता कपूर को अब तक नहीं मिली नई 'नागिन', लोगों से पूछा तो मिला ये जवाब Ekta Kapoor Ask Suggestion For Naagin 6 Lead Actress Name Netizens Wants Bigg Boss 14 Winner Rubina Dilaik In Serial Naagin 6 : एकता कपूर को अब तक नहीं मिली नई 'नागिन', लोगों से पूछा तो मिला ये जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/16/113a4c8e4aa51b56e91b25f68735f1f9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Naagin 6 : निर्देशक एकता कपूर (Ekta Kapoor) का मोस्ट फेमस सीरियल 'नागिन' (Naagin) हमेशा खबरों में छाया रहता है. जल्द ही नागिन का 6वां सीज़न आने वाला है. लेकिन उससे पहले एकता कपूर को तलाश है अपनी नई नागिन की. बीते दिनों ये खबर आई थी कि एकता ने नागिन 6 के लिए टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 15 की कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश को पसंद कर लिया है,लेकिन हाल ही में एकता ने ख़ुद एक पोस्ट शेयर कर ये साफ कर दिया है कि फिलहाल उन्होंने कोई भी नाम फाइनल नहीं किया है, उल्टा एकता ने लोगों से पूछा है कि वो नागिन 6 की लीड एक्ट्रेस के लिए किसी अभिनेत्री का नाम सुझाएं.
एकता ने किया ये पोस्ट...
एकता ने अपने इंस्टाग्राम पर नागिन 6 का एक प्रोमो जारी किया गया है जिसमें कहा जा रहा है कि इस बार नागिन बदल रही है.इस प्रोमो के साथ निर्देशक ने कैप्शन में लिखा, '#NAGIN6 के लिए अभी तक किसी को कास्ट नहीं किया गया है! आप सभी लोगों के सुझाव चाहिए. अभी-अभी COVID से रिकवर किया है, लेकिन मांसपेशियों में ऐंठन और पेट के संक्रमण ने कुछ नामों को सुना है जिन्हें कन्फर्म बताया जा रहा है. अरे भाई / बहन अभी तक किसी से संपर्क तक नहीं किया गया है और ना ही कोई नाम फाइनल हुआ है.आप लोग सुझाव दें'.
View this post on Instagram
लोगों ने दिया इस बिग बॉस विनर का नाम...
एकता ने अपने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट शेयर किया है उस पर कमेंट कर लोग बिग बॉस 14 विनर रुबीना दिलैक का नाम सुझा रहे हैं. ज्यादातर लोगों की राय ये है कि एकता को नागिन 6 में बतौर लीड एक्ट्रेस रुबीना दिलैक को कास्ट करना चाहिए . हालांकि एकता ने अभी तक रुबीना या किसी भी एक्ट्रेस के नाम की घोषणा नहीं की है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)