टेलीविजन सीरियल निर्माता एकता कपूर ने एक उदाहरण पेश करते हुए उन फोटोग्राफर्स के समर्थन में हाथ आगे बढ़ाया है, जो इन दिनों लॉकडाउन के कारण अपनी दैनिक आजीविका पर प्रभाव पड़ने से परेशान हैं. निर्माता ने इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान उनकी और उनके परिवारों की सहायता के रूप में खातों में एक तय राशि ट्रांसफर की है.


सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विराल भयानी और मानव मंगलानी ने कई अन्य लोगों के साथ एकता को कोरोनो वायरस महामारी के बीच फोटोग्राफरों की मदद करने और उनकी उदारता के लिए धन्यवाद दिया है.


इससे पहले भी समय-समय पर एकता ने इस तरह मदद का हाथ आगे बढ़ाया है, जिसका उद्देश्य देश के लोगों की सहायता करना रहा है. हाल ही में निर्माता ने कहा था कि वह अपनी कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स में अपने सहकर्मियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए अपनी एक साल की सैलरी दान करेंगी.


इसके अलावा, महामारी के प्रभावों से लड़ने के लिए एकता विभिन्न राहत कोषों में भी दान दे चुकी हैं.


उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या आज 20 हजार के पार पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शाम के करीब 6 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 20471 लोग COVID-19 से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 652 लोगों की मौत हुई है. 3960 मरीज ठीक हुए हैं.


यहां पढ़ें


Coronavirus: मुंबई पुलिस के नए मीम में लिया आलिया की तस्वीर का सहारा, लोगों से की ये अपील


शहनाज गिल को लगता है कि अगर नहीं करतीं स्वयंवर का शो तो होती बिग बॉस 13 की विनर