मुंबई: एकता कपूर की ऑल्ट बालाजी और जी5 पर जल्द आने वाली वेब सीरीज His Story का पहला पोस्टर लॉन्च होते ही सीधे विवादों के घेरे में आ गया है. 2015 में रिलीज हुई फिल्म LOEV के मेकर्स ने His Story के पोस्टर को अपनी फिल्म की पोस्टर की हूबहू नकल बताया है और ऑल्ट बालाजी और जी5 पर गंभीर इल्जाम लगाए हैं. दरअसल, इस पोस्टर विवाद के बाद ऑल्ट बालाजी ने एक बयान जारी कर अपनी सफाई पेश की है और जानबूझकर इस तरह की हरकत करने से साफ इनकार किया है.
वहीं 2015 में रिलीज हुई फिल्म LOEV की तरह ही एकता कपूर की नई वेब सीरीज भी दो लड़कों के समलैंगिक संबंधों पर आधारित है. His Story का पहला पोस्टर शुक्रवार को जैसे ही सोशल मीडिया पर जारी हुआ LOEV के आर्ट डायरेक्टर जहान बख्शी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'LOEV के इस पोस्टर को @TalkPigeonCo ने डिजाइन और इसका इलस्ट्रेशन रोहन पोरे ने किया था. हमने अपनी फिल्म के पोस्टर को बनाने में महीनों का वक्त लगाया था. किसी भी फिल्म के लिए पोस्टर पर बहुत समय/पैसा लगाना मुश्किल काम होता है. ऐसे में एक ऐसा साधन-संपन्न स्टूडियो, जिसके पास ओरिजनल डिजाइन को कमीशन करने की सहूलियत है, ने चोरी करने का विकल्प चुना. अफसोस.'
ऑल्ट बालाजी ने दी प्रतिक्रिया
अपनी नई वेब सीरीज के इस पोस्टर विवाद पर ऑल्ट बालाजी के प्रवक्ता ने प्रतिक्रिया देते कहा, 'ऑल्ट बालाजी सभी आर्टिस्ट्स के काम का पूरा सम्मान करता है और हम कभी भी जानबूझकर किसी अन्य कलाकार की कड़ी मेहनत की नकल करने में यकीन नहीं रखते हैं. हमारे शो के पोस्टर के निर्माण के लिए हमारे साथ बहुत सारे क्रिएटिव पार्टनर जुड़े हुए हैं. हम इस मसले को लेकर अपना काम कर रहे हैं.'
LOEV के डायरेक्टर सुधांशु सरिया ने भी पोस्टर की समानताओं पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, 'ये इंडस्ट्री ऐसी क्यों है?' उन्होंने आगे लिखा, 'हमें खुशी है कि उन्हें हमारा पोस्टर पसंद आया, हमें खुशी है कि वे समलैंगिकों पर आधारित कहानी पेश करने जा रहे हैं लेकिन आखिर ऐसा करने की क्या वजह है? इसकी क्या जरूरत है? हमने पैसे के अभाव में इस पोस्टर का निर्माण किया था.'