Ekta Kapoor का खुलासा- मां Shobha Kapoor ज्यादा फीस मांगने वाले एक्टर्स को शो से निकालने की देती हैं सलाह
Ekta Kapoor In Kapil Sharma Show: एकता कपूर कहती हैं कि ''वैसे शोभा जी ही मुझे बोलती हैं इनको हटा दो सिंधी..पैसे ज्यादा मांग रहे हैं.''
![Ekta Kapoor का खुलासा- मां Shobha Kapoor ज्यादा फीस मांगने वाले एक्टर्स को शो से निकालने की देती हैं सलाह Ekta Kapoor revealed that her mother Shobha Kapoor asks her to drop actors from shows Ekta Kapoor का खुलासा- मां Shobha Kapoor ज्यादा फीस मांगने वाले एक्टर्स को शो से निकालने की देती हैं सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/07/00b41a01c89db982d22ae9716d597fbc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ekta Kapoor In Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो के शनिवार के एपिसोड में जीतेंद्र एकता कपूर की एंट्री काफी दिन पहले से सुर्खियों में थी. प्रोमो के जरिए इस एपिसोड के कई पार्ट सोशल मीडिया के जरिए शेयर किए गए, जिसमें जीतेंद्र और एकता कपूर से जुड़े कई किस्से जानने को मिले. अब एक और किस्सा पता चला है, एकता कपूर की मां शोभा कपूर से जुड़ा. जब एक सवाल के जवाब में एकता ने बताया कि उनकी मां ही हैं जो शो में एक्सट्रा फीस मांगने वालों को निकालने की सलाह देती हैं.
द कपिल शर्मा शो में पहुंची एकता कपूर से जब कॉमेडियन कपिल शर्मा ने पूछा कि शो से एक्टर्स को निकालते वक्त उनकी मां और बालाजी टेलीफिल्म्स की मैनेजिंग डायरेक्टर शोभा कपूर क्या कोई मदद करती है?इस पर एकता कपूर कहती हैं कि ''वैसे शोभा जी ही मुझे बोलती हैं इनको हटा दो सिंधी..पैसे ज्यादा मांग रहे हैं.''
एकता कपूर आगे कहती है, ''फिर वो एक्सीडेंट का सीन मुझे करना पड़ता है, फिर उन्हें जाना पड़ता हैं, मोलभाव होता है, फिर अचानक एक्सीडेंट में वही एक इंसान बच जाता है.''
बता दें बालाजी टेलीफिल्म्स की एकता ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, वही जीतेंद्र प्रोडक्शन हाउस के चेयरमैन हैं. जीतेंद्र से जब पूछा गया कि क्या वो कभी किसी फिमेल एक्ट्रेस को काम देती हैं, तो इस पर जीतेंद्र कहते हैं, '' उनको नहीं मालूम की मेरा कंपनी में कुछ चलता नहीं और दूसरी बात अगर लेडीज हुई और काम मिलने वाला होगा, अगर मैं बोलूंगा तो वो मिलेगा नहीं.
एकता कपूर ने काफी सारे सीरियल्स प्रोड्यूस किए हैं. जैसे 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ( Kyuki Saas Bhi kabhi bahu thi), 'कहानी घर घर की' (Kahani Ghar Ghar ki) , 'कसौटी जिंदगी की' (Kasauti Zindagii Kay), 'पवित्र रिश्ता' (Pavitra Rishta), 'कुमकुम भाग्य' (Kumkum Bhagya) और 'ये है मोहब्बतें' (Ye hai Mohabbatein).
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)