एकता कपूर के सीरियल 'कुमकुम भाग्य' के सेट पर लगी आग, कोई हताहत नहीं
मुंबई के चांदीवली इलाके में स्थित किलिक निक्सॉन स्टूडियो में हुए इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है.
![एकता कपूर के सीरियल 'कुमकुम भाग्य' के सेट पर लगी आग, कोई हताहत नहीं Ekta Kapoor sets fire on the set of serial 'Kumkum Bhagya', no casualties एकता कपूर के सीरियल 'कुमकुम भाग्य' के सेट पर लगी आग, कोई हताहत नहीं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/19130634/kumkum-bhagya_ekta_kapoor.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एकता कपूर के डेली सोप 'कुमकुम भाग्य' के सेट पर शनिवार को आग लग गई. मुंबई के चांदीवली इलाके में स्थित किलिक निक्सॉन स्टूडियो में हुए इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि इस बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं मिली है.
हादसे के वक्त शूटिंग चल रही थी, लेकिन सभी कलाकारों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है.
शब्बीर अहलूवालिया, स्मृति झा, मुग्धा चाफेकर और कृष्ण कौल जैसे कलाकारों द्वारा अभिनीत 'कुमकुम भाग्य' बालाजी के सबसे लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक है, जिसे जी टीवी पर प्रसारित किया जाता है.
महीनों लॉकडाउन के बाद अभी कुछ दिनों ही पहले ही दोबारा शूटिंग की शुरुआत हुई है. सीरियल के सेट पर कलाकार और प्रोडक्शन टीम पूरी एहतियात के साथ शो की सूटिंग कर रही है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए शो के सेट पर 10 साल से कम उम्र के बच्चों और 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गो से एक्टिंग नहीं कराई जा रही है.
उल्लेखनीय है कि एकता कपूर के दूसरे शो 'कसौटी जिंदगी की 2' के लीड एक्टर पार्थ समथान कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद शो के सेट पर हड़कंप मच गया था. इसके बाद शो की निर्माता एकता कपूर ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जरूरी दिशानिर्देश जारी कर चुकी हैं.
यहां पढ़ें सुशांत सिंह राजपूत की याद में एकता कपूर जारी करेंगी मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए फंड
क्या हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला लेंगे 'खतरों के खिलाड़ी' के स्पेशल एडिशन में हिस्सा? यहां जानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)