Tejasswi Prakash In Ekta Kapoor Naagin 6: एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शो नागिन (Naagin New Season) का नया सीजन शुरू होने वाला है. बिग बॉस (Bigg Bos) के फिनाले में ही खुलासा हो गया था कि आखिर नागिन 6 (Naagin 6) में इस बार किसकी एंट्री होने वाली है. नागिन सीरीज की अगली नागिन (Naagin) कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस 15 विनर (Bigg Boss 15 Wnner) तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) हैं. अब एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपने इस शो के प्रोमो को रिलीज कर दिया है. प्रोमो (Naagin 6 Promo) में तेजस्वी प्रकाश का नागिन लुक देखने को मिल रहा है. नागिन का धमाकेदार प्रोमो रिलीज हो चुका है. इसके साथ ही ये भी खुलासा हो चुका है कि ये शो किस दिन से टेलीकास्ट होने वाला है. नागिन 6 के प्रमो (Naagin 6 Promo) को देखने के बाद फैंस अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करने में लगे हुए हैं.
एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने नागिन प्रोमो (Naagin Promo) को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- अपने भव्य रूप और तीनो काल की शक्तियों से दुनिया को बचाने आ रही है नागिन. 12 फरवरी से शनिवार और रविवार इस शो को टेलीकास्ट किया जाएगा. तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) का इस शो में बेहद ही भयानक और खूबसूरत अवतार देखने को मिल रहा है. प्रोमो (Promo) में देखने के मिल रहा है कि इस बार नागिन लेटेस्ट टेक्नलॉजी और साइंस से लड़ती हुई दिखाई देंगी. इस बार हर सीजन से अलग कुछ नया इस शो में देखने को मिलने वाला है. एकता कपूर (Ekta Kapoor Show) ने शो को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने की कोशिश की है.
ये भी पढ़ें :- Urmila Matondkar: 47 साल की उर्मिला मातोंडकर कब बनेंगी मां, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब!
नागिन 6 (Naagin 6 Promo) के प्रोमो को महज कुछ देर में ही 62 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इतना ही नहीं प्रोमो में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) को देखने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. साथ ही फैंस कॉमेंट में ये भी कह रहे हैं कि प्लीज करण कुंद्रा (Karan Kundrra) को लीड एक्टर के तौर पर कास्ट कर लें. हालांकि अभी शो में लीड एक्टर कौन होगा इसका कोई खुलासा नहीं हुआ है. अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि तेजस्वी (Tejasswi Prakash) की जोड़ी किसके संग बनेगी. नागिन (Naagin) के अभी तक जितने भी सीजन आए हैं उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है.
ये भी पढ़ें :- Watch: जब कपिल के शो पर गीता-टेरेंस ने उड़ाया था Malaika Arora का मजाक, शर्म से लाल हो गईं थीं एक्ट्रेस