50 की उम्र में Elon Musk बने 7वें बच्चे के पिता, बेटी का नाम सुनेंगे तो सोचेंगे कैसे पुकारें!
दिसंबर में जन्मी बेटी का नाम भी अब इस कपल ने रिवील कर दिया है. एलन मस्क और ग्रिम्स ने बेटी का नाम Exa Dark Sideræl रखा है.
![50 की उम्र में Elon Musk बने 7वें बच्चे के पिता, बेटी का नाम सुनेंगे तो सोचेंगे कैसे पुकारें! Elon Musk became the father of the 7th child at the age of 50, singer grimes welcomed daughter this time 50 की उम्र में Elon Musk बने 7वें बच्चे के पिता, बेटी का नाम सुनेंगे तो सोचेंगे कैसे पुकारें!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/11/a114b56aa5ccc3ae5f2a2bcfcc7747ad_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमेरिका के बिजनेसमैन एलन मस्क जो दुनिया भर में जाने जाते हैं 50 साल की उम्र में 7वें बच्चे के पिता बन गए हैं. उनकी दूसरी पत्नी ग्रिम्स दूसरी बार मां बनी हैं ग्रिम्स एक पॉपुलर हॉलीवुड सिंगर हैं. खबर है कि दिसंबर, 2021 में ग्रिम्स सरोगेसी के जरिए दूसरी बार बेटी की मां बनीं हैं लेकिन ये बात दोनों ने छिपाकर रखी थी फिलहाल उन्होंने ये गुड न्यूज सभी के साथ शेयर कर दी है.
एलन मस्क ने बेटी का रखा बेहद अजीब सा नाम
दिसंबर में जन्मी बेटी का नाम भी अब इस कपल ने रिवील कर दिया है. एलन मस्क और ग्रिम्स ने बेटी का नाम Exa Dark Sideræl रखा है. ये नाम का उच्चारण भी कठिन है और ये है भी बेहद अनूठा. इसलिए इसकी काफी चर्चा भी हो रही है. वहीं अगर इस नाम के उच्चारण में आपको दिक्कत हो तो एलन ने बेटी का निकनेम भी रखा है जो है Y. वहीं कपल ने बेटी के नाम का मतलब भी बताया है. जिसके मुताबिक Sideræl का उच्चारण 'sigh-deer-ee-el' है इसका अर्थ है ब्रह्माण्ड का सही समय जो धरती से अलग है. वहीं इस नाम में Exa Dark का अर्थ है – Exa यानि सुपर कंप्यूटिंग टर्म exaFLOPSऔर डार्क यानि 'अज्ञात'
वैसे आपको बता दें कि ग्रिम्स बेटी से पहले बेटे को भी जन्म दे चुकी हैं जो 2 साल का है. उसका नाम भी बेहद अजीब है. ग्रिम्स और एलन ने बेटे का नाम X Æ A-12 रखा है अब इसे आप कैसे पुकारेंगे ये हम आप पर छोड़ते हैं.
एलन सातवीं बार बने हैं पिता
एलन अब सातवीं बार पिता बन गए हैं उनकी पहली पत्नी जस्टिन विल्सन से उन्हें 5 बच्चे हैं जिनके नाम हैं - Xavier Musk, Griffin Musk, Kai Musk, Saxon Musk और Damian Musk. जिसके बाद उन्होंने दूसरी शादी की थी.
ये भी पढ़ेंः ब्रेकअप के बाद ट्रोल हुए दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद, किसी ने बताया पीआर स्टंट, तो किसी ने कहा- लोग तो बातें करेंगे ही
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)