Throwback: बेटे Abhishek Bachchan की वजह से भरी महफिल में शर्मिंदा हो गए थे Amitabh Bachchan, मांगनी पड़ी थी माफी
Abhishek Bachchan Throwback: बॉलीवुड स्टार्स से जुड़े किस्से कहानियां अक्सर सुनने को मिलते हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद भी करते हैं. ऐसा ही एक किस्सा अभिषेक बच्चन से जुड़ा भी सामने आया है.
![Throwback: बेटे Abhishek Bachchan की वजह से भरी महफिल में शर्मिंदा हो गए थे Amitabh Bachchan, मांगनी पड़ी थी माफी embarrased amitabh bachchan had to appologise because of son abhishek bachchan Throwback: बेटे Abhishek Bachchan की वजह से भरी महफिल में शर्मिंदा हो गए थे Amitabh Bachchan, मांगनी पड़ी थी माफी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/20/cc090b70b04e8fc9de77b03e8e676034_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Abhishek Bachchan: बॉलीवुड सितारों से जुड़े किस्से और उनकी सोशल लाइफ को लेकर फैंस ने हमेशा से अपनी रूची दिखाई है. सेलेब्ल आए दिन किसी न किसी इंटरव्यू का हिस्सा बनते देखे जाते हैं. इसी बातचीत में वह कई बार अपने रोचक किस्से भी बयां करते हैं. ऐसा ही कुछ एक बार बिग बी यानी अमिताभ बच्चन के लाडले बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने किया था.
आज भले ही अभिषेक बच्चन एक शांत और सरल स्वभाव के इंसान लगते हैं, लेकिन कहा जाता है कि बचपन में वह काफी शरारती हुआ करते थे. इस बात का सबूत खुद उन्होंने ही कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के एक एपिसोड में दिया था. उन्होंने बताया कि यह उनके बचपन की बात है जब अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) उनके यहां एक पार्टी में आई हुई थीं और पार्टी के दौरान ही उन्होंने अर्चना पूरन सिंह को स्विमिंग पूल में धक्का दे दिया था, जिससे अमिताभ बच्चन और जया बच्चन शर्मिंदा हो गए थे. उन्होंने अभिषेक की इस हरकत के लिए अर्चना पूरन सिंह से माफी मांगी थी.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 15: Devoleena ने टास्क के दौरान Abhijit के हाथ पर काटा, बिचकुले ने गुस्से में मारने के लिए उठाया पत्थर
अभिषेक बच्चन के इन बातों को शेयर करने के अगले ही पल अर्चना पूरन सिंह ने आगे का किस्सा बताया था. उन्होंने बताया था, 'मैंने एक मिनी स्कर्ट पहन रखी थी और अभिषेक कहीं बाहर से आया और उसे अपने मम्मी-पापा के सामने स्विमिंग पूल में मुझे धकेल दिया, जिसके बाद अभिषेक को अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) और मां जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने जमकर डांट लगाई थी.' इतना ही नहीं, उन्होंने बताया था, 'जया बच्चन और अमिताभ बच्चन ने मुझे कुर्ता भी ऑफर किया था, लेकिन मैंने मना कर दिया था क्योंकि मैं उस वक्त एक पार्टी में थीं और वो कपड़े मुझे फिट नहीं होते.'
यह भी पढ़ें- जब Rajinikanth ने की थी दामाद Dhanush की खूब तारीफ, बताया था रखते हैं अपनी पत्नी का ध्यान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)