सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. एक्टर इमरान हाशमी थ्रिलर फिल्म में एक भारतीय जासूस की अपनी भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में इमरान हाशमी सलमान खान के साथ पहली बार स्क्रिन शेयर करने जा रहे हैं.
इस बात में कोई शक नहीं है कि ये फिल्म काफी दिलचस्प होने वाली है और फैन इस फिल्म का रिलीज होने का बेस्ब्री से इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सलमान और कैटरीना कैफ इस महीने के अंत तक टाइगर 3 की शूटिंग फिर से शुरू करने जा रहे हैं.
वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इमरान भी दोनों की शूटिंग में शामिल होंगे. दिलचस्प बात ये है कि टाइगर 3 की शूटिंग में शामिल होने से पहले एक्टर अपनी बॉडी को बनाते दिख रहे है. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है. इसी बीच इमरान की पोस्ट ने दर्शकों को उत्साहित कर दिया है और वो सलमान के साथ उनकी पहली भिड़ंत का इंतजार कर रहे हैं.
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, 'टाइगर 3 की तैयारी. फिल्म में अब होगा ना बवाल.’ एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, ‘इमरान हाशमी टाइगर 3 के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.’ इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो टाइगर 3 के निर्माता देश से बहार की भी योजना बना रहे हैं. टीम की 15 अगस्त के बाद देश से बाहर जाने की संभावना है. वैल ये फिल्म कितनी दिलचस्प होने वाली है ये तो फिल्म को देखने के बाद ही पता चल पाएगा.
Nasir Khan से लेकर Adnan Sami तक, ये सभी बॉलीवुड सेलेब्स दिलीप कुमार के थे रिश्तेदार
Ranveer Singh ने की Salman Khan की थकान दूर, शोल्डर की मसाज करते दिए दिखाई, देखें फोटोज