टीवी के मशहूर शो 'भाभी जी घर पर हैं' पिछले 5 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. वहीं जब से शो की शुरुआत हुई है तभी है एक्ट्रेस सौम्या टंडन इसमें 'गोरी मेम अनीता भाभी' का किरदार निभा रही हैं, जिसमें दर्शकों ने भी उन्हें खूब प्यार दिया है. लेकिन अब फैंस को इस शो में सौम्या टंडन नज़र नहीं आएंगी. जी हां आज सौम्या का 'भाभी जी घर पर हैं' के सेट पर आखिरी दिन था. सौम्या के फेयरवेल पर 'भाभी जी घर पर हैं' की पूरी टीम ने उनके लिए इमोशनल गाना गाकर उन्हें विदाई दी. खुद सौम्या भी उस पल खुद को इमोशनल होने से रोक नहीं पाईं. आपको बता दें कि हाल ही में सौम्या टंडन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'भाभी जी घर पर हैं' के सेट पर बिताए अपने आखिरी पलों के कई वीडियो शेयर किए हैं.
एक वीडियो में सौम्या टंडन 'भाभी जी घर पर हैं' की टीम के साथ अपना फेयरवेल केक काटती हुई दिखाई दे रही हैं. उन्होंने इस मौके पर अपने ऑनस्क्रीन पति की भूमिका निभाने वाले आसिफ शेख के बारे में कहा कि- 'मुझे आपके जैसा को- एक्टर कभी लाइफ में नहीं मिल सकता, आपने मुझे बिगाड़ दिया है. मैं जहां भी जाऊंगी आपको बहुत मिस करूंगी. ये कहते हुए सौम्या इमोशनल होने लगी.' इसके अलावा शो में तिवारी जी का किरदार निभाने वाले रोहिताष गौर के बारे में सौम्या ने कहा- 'आपसे मैंने बहुत कुछ सीखा है. मुझे भूलना नहीं, ऐसा ना हो नई अनीता भाभी आ गईं तो आप मुझे भूल जाओ. इसके अलावा सौम्या ने अपने शो से जुड़े सभी कलाकारों के बारे में बात की'.
वहीं इन वीडियोज को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए सौम्या टंडन ने लिखा- 'मेरे इस खूबसूरत सफर का अंत. ये पल ऐसे हैं जिन्हें मैं पूरी जिंदगी याद रखूंगी. एक छोटा सा नोट शो की टीम के हर सदस्य के लिए. डीयर आसिफ शेख, फ्रेंड रोहिताष गौर, वैभव माथुर, दीपेश, सलीम. भाभी जी घर पर हैं के खूबसूरत 5 साल. जीटीवी, एंड टीवी, प्रोड्यूसर बिनेफर कोहली और संजय जी को बहुत धन्यवाद.'