Squid Game: नेटफ्लिक्स (Netflix) की वेबसीरीज 'स्क्विड गेम' (Squid Game) दुनिया भर में धूम मचा रही है. इस सीरीज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं, लेकिन अब इस सीरीज से छोटे बच्चों को दूर रहने की सलाह दी जा रही हैं. इंग्लिश काउंसिल ने माता-पिता से अपील की है कि वो अपने बच्चों को इससे दूर रखें. रिपोर्ट के मुताबिक 6 साल से कम उम्र के बच्चे इस सीरीज में दिखाई गई हिंसक चैलेंज की नकल कर रहे हैं.
'स्क्विड गेम' से अपने बच्चों को रखे दूर
सेंट्रल बेडफोर्डशायर काउंसिल (Central Bedfordshire Council ) की एजुकेशन सेफगार्ड टीम ने अभिभावकों को एक ईमेल भेजकर अपील की है कि बच्चे और युवा स्क्विड गेम की सीरीज में दिखाई जाने वाली हिंसा और खेल की नकल कर रहे हैं. बच्चे भी इस सीरीज के गेम को दोहरा रहे हैं और चैलेंज हारने वाले को दंड देने के लिए शारीरिक हिंसा का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी महीने बेल्जियम के एक स्कूल ने बताया था कि बच्चे उन लोगों की पिटाई कर रहे हैं जिन्हें वो गोली मारने के लिए ले जाते हैं, जैसा कि स्क्विड गेम में होता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि हम दृढ़ता से सलाह देते हैं कि बच्चों को स्क्विड गेम नहीं देखनी चाहिए. इस शो में बहुत ज्यादा हिंसा दिखाई गई हैं. स्कूलों ने अभिभावकों को भी इसी तरह की चेतावनी भेजी है.
क्या है स्क्विड गेम की कहानी
स्क्विड गेम के 9 एपिसोड हैं. इस शो ह्वांग डोंग-ह्युक (Hwang Dong-hyuk) ने डायरेक्ट किया है, ये वेबसीरीज 17 सितंबर 2021 को नेटफ्लिक्स पर लॉन्च हुई थी. इस सीरीज में 456 लोगों के ऐसे ग्रुप को दिखाया गया है जो कर्ज के जाल में बुरी तरह फंसा हुआ है. पैसों के लिए उन्हें इस गेम का हिस्सा बनाया जाता है. जिसमें चैलेंज हारने वाले को गोली मार दी जाती है. अंत में सिर्फ एक विजेता बचता है. जिसे 38.7 मिलियन डॉलर की रकम दी जाती है.
ये भी पढ़े-