Entertainment News Live Updates: 'केजीएफ' को लेकर ये क्या बोल गए करण जौहर?
Entertainment Live Updates: कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.
दिवंगत सिंगर-रैपर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के गाने '295' ने बिलबोर्ड ग्लोबल 200 चार्ट (Billboard Global 200 Chart) में जगह बनाई है. पिछले महीने सिद्धू की पंजाब में हत्या कर दी गई थी. सिंगर को भारत में सो हाई, सेम बीफ, द लास्ट राइड और जस्ट लिसन जैसे गानों के लिए जाना जाता है. बिलबोर्ड ग्लोबल 200 चार्ट पर, सिद्धू के 295 ने इस हफ्ते एंट्री मिला और शुक्रवार तक 154 वें स्थान पर सूचीबद्ध है. यहां बता दें कि सिद्धू पहले पंजाबी कलाकार हैं जिनके गाने ने इस लिस्ट में जगह बनाई है.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kuamr) की बहुचर्चित फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Prithviraj) का हाल बहुत बुरा हुआ है. 300 करोड़ के मोटे बजट में बनी यह ड्रामा पीरियड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर सकी. ऐसे में इस फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाली पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) ने अपनी फिल्म पृथ्वीराज की असफलता पर चुप्पी तोड़ी है. मीडिया इंटरव्यू में मानुषी ने कहा 'देखिए फिल्म का चलना न चलना हमारे हाथ में नहीं होता है. यह एक टीम वर्क है. दर्शकों को कौन सी फिल्म पंसद आयेगी या नहीं उसका फैसला सिर्फ वहीं कर सकते हैं. ऐसे में मेरे लिए यह सब नया है. हालांकि इससे मुझे आगे बहुत मदद मिलने वाली है, जिसके तहत मैं बहुत कुछ सीखूंगी'.
अजय देवगन की फिल्म 'थैंक गॉड' की रिलीज़ डेट चेंज हो गई है. अब फिल्म जुलाई में नहीं बल्कि दिवाली पर रिलीज़ होगी. अब अगर 'थैंक गॉड' इस साल दिवाली पर रिलीज़ होती है तो अजय देवगन बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार से टकराएंगे. दरअसल, अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu) भी दिवाली पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है. '
Sai Pallavi Controversy : साउथ इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) वैसे तो अपनी फिल्मों, डांस और सादगी की वजह से चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस वक्त एक्ट्रेस अपने एक बयान की वजह से चर्चा में आ गई हैं. पल्लवी के एक बयान पर हंगामा खड़ा हो गया है जिसका खामियाज़ा ये है कि एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है. बजरंग दल ने साईं पल्लवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है जिसकी कॉपी Bajrangdal Bhagyanagar के ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर की है.
ब्रेकअप के बाद पहली बार दोनों गुरुवार को अवॉर्ड फंक्शन में मिले. दोनों ने पहली बार साथ में पैपराजी के लिए पोज भी किया. कार्तिक और सारा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मां मधु चोपड़ा के बर्थडे पर पोस्ट शेयर किया है. जिसमें प्रियंका, उनकी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) और मां मधु चोपड़ा नजर आ रही हैं. फोटो में मधु अपनी नातिन को गोद में लिए हुए हैं और प्रियंका अपनी बच्ची को प्यार से निहार रही हैं.
रणवीर सिंह और अनिल कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों अनिल कपूर की फिल्म जुग जुग जियो के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. उनका ये एनर्जेटिक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
ऋतिक रोशन की नानी पद्मा रानी ओमप्रकाश का निधन हो गया है. पद्मा रानी ओमप्रकाश लंबे समय से बीमार चल रही थीं. ऋतिक की मां पिंकी रोशन ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के निधन की जानकारी दी है और एक पोस्ट शेयर किया है.
बैकग्राउंड
Entertainment Live Updates: कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. ये फिल्म 175 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है और जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. बॉक्स ऑफिस के बाद ये फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 19 जून को रिलीज होगी. नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी दी है.
कार्तिक आर्यन-सारा अली खान ने साथ किया पोज
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान लव आज कल 2 के दौरान एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं. फिल्म के कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था. ब्रेकअप के बाद दोनों पहली बार साथ में आए और पैपराजी के लिए पोज भी किया. कार्तिक और सारा की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
ऋतिक रोशन की नानी का निधन
ऋतिक रोशन की नानी का 91 साल की उम्र में निधन हो गया है. ऋतिक रोशन की मां ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के निधन के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है और दुख जाहिर किया है. ऋतिक की नानी लंबे समय से बीमार चल रही थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -