Bigg Boss 15 Latest Update: Karan Kundra ने घरवालों के साथ मिलकर की VIP Contestant के ख़िलाफ़ की बगावत, Rakhi Sawant से लेकर Rashmi Desai का जीना किया दुष्वार
VIP Vs Non VIP: हाल ही में सोशल मीडिया पर शो से जुड़ा एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सभी घरवाले वीआईपी सदस्यों का जीना दुष्वार करने का प्लान बनाते हैं.
![Bigg Boss 15 Latest Update: Karan Kundra ने घरवालों के साथ मिलकर की VIP Contestant के ख़िलाफ़ की बगावत, Rakhi Sawant से लेकर Rashmi Desai का जीना किया दुष्वार Entertainment News Bigg Boss 15 Karan Kundra Fight With VIP Bigg Boss 15 Latest Update: Karan Kundra ने घरवालों के साथ मिलकर की VIP Contestant के ख़िलाफ़ की बगावत, Rakhi Sawant से लेकर Rashmi Desai का जीना किया दुष्वार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/01/9ae9aac5c13c97412215f6eee20a501f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 15 Fight: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर में जब से वीआईपी ने एंट्री ली है, सभी घरवालों का जीना मुश्किल हो गया है. जहां वीआईपी-नॉन वीआईपी को परेशान करने के लिए प्लान बनाते है, सभी वीआईपी ने अपने-अपने टारगेट बनाए हुए है. दर्शकों को ये शो ज्यादा पसंद आ रहा है जब से राखी सावंत (Rakhi Sawant), रश्मि देसाई (Rashmi Desai), राखी (Rakhi Sawant Husband) का पति रितेश (Ritesh) और देवोलीना भट्टाचार्य (Debolina Bhattacharya) अपनी-अपनी गेम खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें, शो के मेर्कस ने शो को और इंटरेस्टिंग बनाने के लिए ये सब बदलाव किए हैं.
View this post on Instagram
हाल ही में सोशल मीडिया पर आज के आने वाले शो से जुड़ा एक प्रोमो खूब वायरल होता दिखाई दे रहा है, जिसमें करण कुंद्रा (Karan Kundra) सभी नॉन वीआईपी के साथ वीआईपी के लिए बगावत करते दिखाई दे रहे हैं. करण (Karan Kundra News) प्रोमो में ये कहते दिखाई दे रहे हैं कि ‘हम सभी उनका हर काम बंद करेगे.’ इसी के साथ निशांत (Nishant) भी ये कहते दिखाई दे रहे हैं कि ‘वीआईपी रूम में मुझे बहुत मजा आता है.’ फिर इसके बाद उमर वीआईपी को ये कहते हैं कि ‘तुम सब का बहुत राज हो गया अब हमारी बारी है राज करने की.’ प्रोमो को देख ये लग रहा है कि आज के आने वाले एपिसोड में दोनों के बीच खूब लड़ाई देखने को मिलेगी.
ये कहना गलत नहीं होगा कि एक कदम आगे बड़ी नॉन वीआईपी की बगावात. शो में वीआईपी कैसे रोकेंगे ये आने वाली तबाही. क्या वीआईपी-नॉन वीआईपी को रोकने के लिए बनाएंगे नया प्लान? क्या आज के एपिसोड में सभी वीआईपी का देखने को मिलेगा असली रंग? खैर ये तो आने वाले आज के एपिसोड में देखने के बाद ही पता चल पाएगा.
Bigg Boss 15: बिग बॉस की ट्रॉफी को लेकर VIP-Non VIP में भिड़ंत, BB गेम्स करेगा विजेता का फैसला!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)