Entertainment News Live Updates: शाबाश मिट्ठू के लिए बेचैन हैं सचिन तेंदुलकर, प्रियंका ने बेटी को गिफ्ट किए खास शूज़
Entertainment Live Updates: तापसी पन्नू की फिल्म शाबाश मिट्ठू का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये फिल्म 15 जुलाई को रिलीज होगी.
LIVE
![Entertainment News Live Updates: शाबाश मिट्ठू के लिए बेचैन हैं सचिन तेंदुलकर, प्रियंका ने बेटी को गिफ्ट किए खास शूज़ Entertainment News Live Updates: शाबाश मिट्ठू के लिए बेचैन हैं सचिन तेंदुलकर, प्रियंका ने बेटी को गिफ्ट किए खास शूज़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/20/726878bf746be1b7b75b4c846cf8ffac_original.jpg)
Background
Entertainment News Live Updates: तापसी पन्नू की फिल्म शाबाश मिट्ठू का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. अब फैंस का इंतजार खत्म होने जा रहा है. ये फिल्म 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में तापसी लेजेंड्री क्रिकेटर मिताली राज के किरदार में नजर आईं हैं. ये फिल्म मिताली राज की बायोपिक है.
प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया पोस्ट
फादर्स डे के मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. प्रियंका ने निक और बेटी मालती की एक क्यूट फोटो शेयर की है. प्रियंका ने फादर्स डे के मौके पर दोनों को स्पेशल गिफ्ट दिया है. जिसकी तस्वीर शेयर की हैं.
शहनाज गिल बनीं दुल्हन
शहनाज गिल ने फैशन की दुनिया में डेब्यू कर लिया है. उन्होंने पहली बार रैंप वॉक किया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दुल्हन के लिबाज में शहनाज बला की खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपने रैंप वॉक डेब्यू का वीडियो शेयर किया है.
सचिन ने की 'शब्बास मिठ्ठू' के ट्रेलर की तारीफ
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताजी राज (Mithali Raj) के जीवन पर आधारित फिल्म शब्बास मिठ्ठू का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. मिताली की बायोपिक शब्बास मिठ्ठू में उनका किरदार बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अदा कर रही हैं. शब्बास मिठ्ठू (Shabaash Mithu) के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस बीच क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इस फिल्म के लिए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
The #ShabaashMithuTrailer is heartwarming. Mithali has inspired millions to dream and follow their passion & I am looking forward to watch this movie.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 20, 2022
My best wishes to the entire team. https://t.co/ORUvwD7d2I
सलमान की फिल्म में दिख सकते हैं राम चरण
सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. सलमान खान के साथ इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी हैदराबाद में शूट कर रही हैं. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि 'कभी ईद कभी दिवाली' में राम चरण भी नजर आ सकते हैं. हालांकि इस मेगा स्टार में फिल्म राम चरण (Ram Charan) का रोल काफी छोटा होने वाला है.
अग्निपथ योजना पर प्रकाश राज ने उठाए सवाल
अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. अग्निपथ स्कीम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) और किशन रेड्डी (Kishan Reddy) भविष्य में अग्निवीरों के फायदों का गुणगान कर रहे हैं. ऐसे में मशहूर फिल्म एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) इन दोनों ही नेताओं के बयान पर भड़क गए हैं. दोनों बयानों को प्रकाश राज ने अपने ट्वीट करते हुए लिखा 'आदरणीय सुप्रीम, अग्निवीरों के भविष्य पर आपकी ही पार्टी के लोग देखों क्या-क्या कह रहे हैं. ऐसे में अब आप युवाओं से और कैसे रिएक्शन की उम्मीद कर सकते है'
Dear Supreme #Agniveer .. this what your own men are saying on the future of Agniveers .. how do you expect the youth react #justasking pic.twitter.com/jUjLBkXQzt
— Prakash Raj (@prakashraaj) June 20, 2022
सिद्धू मूसेवाला से ज्यादा भारत में ट्रेंड ये सिंगर
बीते दिनों सोनम कपूर के बेबी शॉवर में एक सिंगर ने महफिल जमाई थी. उस सिंगर का नाम था लियो कल्याण. लियो, सोनम की पार्टी में वनपीस ड्रेस पहनकर पहुंचे थे जिसके बाद लोगों के बीच ये चर्चा होने लगी कि आखिर ये शख्स है कौन? सर्च करने पर पता चला कि लियो मुस्लिम गे ब्रिटिश-पाकिस्तानी सिंगर हैं. लियो ने अपने इंस्टाग्राम पर अब इस बात की जानकारी दी है कि वो भारत में टॉप 5 ट्रेंड में शामिल हैं. लियो ने अपने इंस्टाग्राम पर गूगल ट्रेंड का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें उनका नाम सिद्धू मूसेवाला से भी ऊपर नज़र आ रहा है.
ओटीटी पर रिलीज़ होगी 'धाकड़'
बॉक्स ऑफिस पर पिटने के बाद अब 'धाकड़' को Zee5 का सहारा मिला है. फिल्म को अब 1 जुलाई को Zee5 पर रिलीज़ किया जाएगा. जी5 के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक मोशन पोस्टर रिलीज़ किया गया है जिसके साथ ये जानकारी दी गई है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)