Entertainment News Live: कल रिलीज होगी रणवीस सिंह की फिल्म 'सर्कस', रोहित शेट्टी ने किया है डायरेक्शन
Entertainment News Live Updates: बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड और हॉलीवुड की तमाम लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां आएं. एंटरटेनमेंट जगत की हर खबर और सेलेब्स से जुड़ी पल-पल की Live अपडेट के लिए बन रहे.
LIVE
![Entertainment News Live: कल रिलीज होगी रणवीस सिंह की फिल्म 'सर्कस', रोहित शेट्टी ने किया है डायरेक्शन Entertainment News Live: कल रिलीज होगी रणवीस सिंह की फिल्म 'सर्कस', रोहित शेट्टी ने किया है डायरेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/c3a44d21dea2122ad85a5d9c442913b91671701220023209_original.jpg)
Background
Entertainment News Live Updates:‘आरआरआर’ के फैंस के लिए कुछ गुड न्यूज है! एसएस राजामौली की फिल्म ने ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट में जगह बना ली है. फिल्म के गाने ‘नातू नातू’ को बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है. यह अब उन 15 गानों में से है, जिन्हें कुल 81 में से चुना गया है. ‘नातू नातू’ के अलावा, लिस्ट में अवतार: द वे ऑफ वॉटर, ब्लैंक पैंथर से 'लिफ्ट मी अप': वकंडा फॉरएवर और टॉप गन: मेवरिक से 'होल्ड माई हैंड' सॉन्ग्स शामिल हैं. बता दें कि आरआरआर दो क्रांतिकारी अल्लूरी सीताराम राजू (राम चरण) और कोमाराम भीम (जूनियर एनटीआर) की लाइफ पर बेस्ड है. राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा, फिल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन, श्रिया सरन, रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस भी अहम भूमिका में हैं.
'अवतार 2' जल्द 200 करोड़ के कल्ब में शामिल होगी
जेम्स कैमरून की ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्म कर रही है और इसी के साथ शानदार कलेक्शन भी कर रही है.. हालांकि पहले वीकेंड के मुकाबले वीक डेज में फिल्म की कमाई में गिरावट भी आई है बावजूद इसके ‘अवतार 2’ का कलेक्शन उम्मीद से बेहतर है. कमाई की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर 40.3 करोड़ रुपयों की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 42.5 करोड़ का कलेक्शन किया जबकि तीसरे दिन फिल्म की कमाई का आंकड़ा 46 करोड़ रहा. फिल्म ने चौथे दिन 18.6 करोड़ का कलेक्शन किया है. ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ के मंगलवार को 16.5 करोड़ का बिजनेस किया. अब फिल्म के बुधवार यानी छठे दिन के कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं.अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को 15.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ का कुल कलेक्शन अब 179.30 करोड़ रुपये हो गया है.
‘कंतारा’ का प्रिकव्ल या सिक्वल कंफर्म
ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ ब्लॉकबस्टर ‘कंतारा’ को "निश्चित रूप से" एक फ्रेंचाइजी में बदल दिया जाएगा, फिल्म के निर्माताओं ने बुधवार को ये खबर कंफर्म की. ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित और निर्देशित, कंतारा ने 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने पर जबरदस्त रिस्पॉन्स हासिल किया था. होम्बले फिल्म्स के फाउंडर विजय किरागंदूर ने कहा कि बैनर कंतारा को मिले रिसपॉन्स से एक्साइटेड है और जल्द ही फिल्म के लिए "या तो एक प्रीक्वल या सीक्वल" डेवलेप करना शुरू कर देगा
23 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
रोहित शेट्टी 'सर्कस' फिल्म के डायरेक्टर हैं. इस फिल्म में जैकलीन के अलावा एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh), पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), जॉनी लीवर (Johnny Lever), संजय मिश्रा (Sanjay Mishra), मुकेश तिवारी (Mukesh Tiwari), सिद्धार्थ जाधव (Siddarth Jadhav) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) जैसे मजेदार एक्टर्स हैं. फिल्म क्रिसमस के मौके पर कल यानी 23 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
'ओमकारा' के रीमेक का हुआ ऐलान
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए बताया है कि 'ओमकारा' का ऑफिशियल रीमेक बनाया जाएगा. इसके साथ ही जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की फिल्म देसी ब्वॉज के सीक्वल का ऐलान किया गया है. इसके लिए प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने एरोज और पराग संघवी के साथ हाथ मिलाया है.
KRK ने ट्वीट कर कहा शाहरुख खान के एटीट्यूड को करता हूं प्यार
'पठान' विवाद के बीच कमाल राशिद खान ने शाहरुख की तारीफ में ट्वीट किया है. केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा है," “ शाहरुख खान खुद को असली पठान साबित कर कर रहे हैं. एसआरके ने कहा:- अगर बायकॉट गैंग ये सोच रहा है कि मैं उनसे डर जाऊंगा तो फिर वे गलत हैं. अगर मेरा एक्टिंग करियर खत्म हो जाएगा तो मैं कुक बन जाऊंगा और कैटरिंग कंपनी खोलूंगा. लेकिन झुकुंगा नहीं. मैं उन्हें इस एटीट्यूड के लिए प्यार करता हूं.”
SRK is proving that he is Asli #Pathaan. He said:- If boycott gang is thinking that I am afraid of them, then they are wrong. If my acting career will be finished then I will become a cook and open a catering company. Lekin Jhukoonga Nahi. And I love him for this attitude.
— KRK (@kamaalrkhan) December 19, 2022
अपने बॉडीगार्ड शेरा के बेटे टाइगर की फिल्म के लिए एक्ट्रेस तलाश रहे हैं सलमान खान
बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान अपने बॉडीगार्ड शेरा के बेटे टाइगर को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र से जानकारी मिली है कि सलमान खान ने बॉडीगार्ड शेरा के बेटे टाइगर की डेब्यू फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए सतीश कौशिक से बात की है. स्क्रिप्ट भी तैयार है बस अब फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश हो रही है.
रानी चटर्ची की चिंता-एल्बम इंडस्ट्री बनकर रह गई है 'भोजपुरी इंडस्ट्री'
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर चिंता जाहिर की है. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री बुरे दौर में हैं. इसकी वजह तेजी से आ रहा बदलाव है. जिसके चलते भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री आगे बढ़ने की बजाय पीछे की ओर जाती जा रही है. इतना ही नहीं ये अब केवल एक एल्बम इंडस्ट्री बनकर रह गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)