Entertainment News Live: कल रिलीज होगी रणवीस सिंह की फिल्म 'सर्कस', रोहित शेट्टी ने किया है डायरेक्शन
Entertainment News Live Updates: बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड और हॉलीवुड की तमाम लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां आएं. एंटरटेनमेंट जगत की हर खबर और सेलेब्स से जुड़ी पल-पल की Live अपडेट के लिए बन रहे.
रोहित शेट्टी 'सर्कस' फिल्म के डायरेक्टर हैं. इस फिल्म में जैकलीन के अलावा एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh), पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), जॉनी लीवर (Johnny Lever), संजय मिश्रा (Sanjay Mishra), मुकेश तिवारी (Mukesh Tiwari), सिद्धार्थ जाधव (Siddarth Jadhav) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) जैसे मजेदार एक्टर्स हैं. फिल्म क्रिसमस के मौके पर कल यानी 23 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए बताया है कि 'ओमकारा' का ऑफिशियल रीमेक बनाया जाएगा. इसके साथ ही जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की फिल्म देसी ब्वॉज के सीक्वल का ऐलान किया गया है. इसके लिए प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने एरोज और पराग संघवी के साथ हाथ मिलाया है.
'पठान' विवाद के बीच कमाल राशिद खान ने शाहरुख की तारीफ में ट्वीट किया है. केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा है," “ शाहरुख खान खुद को असली पठान साबित कर कर रहे हैं. एसआरके ने कहा:- अगर बायकॉट गैंग ये सोच रहा है कि मैं उनसे डर जाऊंगा तो फिर वे गलत हैं. अगर मेरा एक्टिंग करियर खत्म हो जाएगा तो मैं कुक बन जाऊंगा और कैटरिंग कंपनी खोलूंगा. लेकिन झुकुंगा नहीं. मैं उन्हें इस एटीट्यूड के लिए प्यार करता हूं.”
बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान अपने बॉडीगार्ड शेरा के बेटे टाइगर को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र से जानकारी मिली है कि सलमान खान ने बॉडीगार्ड शेरा के बेटे टाइगर की डेब्यू फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए सतीश कौशिक से बात की है. स्क्रिप्ट भी तैयार है बस अब फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश हो रही है.
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर चिंता जाहिर की है. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री बुरे दौर में हैं. इसकी वजह तेजी से आ रहा बदलाव है. जिसके चलते भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री आगे बढ़ने की बजाय पीछे की ओर जाती जा रही है. इतना ही नहीं ये अब केवल एक एल्बम इंडस्ट्री बनकर रह गई है.
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दरअसल ड्रग्स केस में एनसीबी में आर्यन को क्लीनचिट दे दी थी. लेकिन क्लीनचिट के खिलाफ एक लॉ स्टूडेंट ने पीआईएल दायर की थी. वहीं कार्यवाहक चीफ जस्टिस एसवी गंगापुरवाला ने याचिकाकर्ता से इस मामले में अपनी स्थिति क्लियर करने के लिए कहा था. साथ ही हैवी कॉस्ट चुकाने की चेतावनी भी दी थी. जिसके बाद जनहित याचिका को वापस ले ली गई.
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के तलाक की खबरें काफी समय से सुर्खियों में छाई हुई हैं. इन सबके बीच पहली बार शोएब की कथित गर्लफ्रेंड आयशा कमर ने समथिंग हाउते को दिए इंटव्यू में अपने अफेयर की अफवाह पर चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने कहा कि उनके शोएब के साथ एक प्रोफेशनल फोटोशूट की वजह से सारा बखेड़ा खड़ा हुआ. आयशा ने कहा कि उनका फोटोशूट शोएब के साथ प्रोफेशनल था जिसे मीडिया ने रोमांटिक फोटोशूट बता दिया.
चीन में कोरोना संक्रमण के हाहाकार के बीच एक चौंकाने वाली खबर आई है. दरअसल यहां एक फेमस सिंगर जेन झांग ने जानबूझकर खुद को कोरोना संक्रमित कर लिया. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा करते हुए वजह भी बताई और कहा वह नए साल की शाम के लिए म्यूजिक प्रोग्राम की तैयारी कर रही हैं और वह चाहती थी कि दिसंबर के लास्ट में वह म्यूजिक प्रोग्राम में संक्रिमत ना हो. इसलिए उन्होंने खुद को जानबूझकर कोरोना संक्रमित कर लिया. सिंगर ने कहा, “ "मैं इस बात को लेकर परेशान थी कि न्यू ईयर ईव पर परफॉर्मेंस के दौरान मेरी स्थिति प्रभावित होगी, इसलिए मैं ऐसे लोगों के ग्रुप से मिली जो कोरोना पॉजिटिव थे.क्योंकि मेरे पास फिलहाल वायरस से उबरने का समय है." वहीं सिंगर की इस हरकत के लिए फैंस भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
‘टीवी क्वीन’ एकता कपूर अक्सर अपने आउटफिट को लेकर ट्रोल होती रहती हैं. दरअसल बीती रात एकता मुंबई में विराट कोहली के रेस्तरां ‘वन 8’ में आयोजित एक पार्टी में शामिल हुई थीं. पार्टी के लिए एकता ने ब्लैक कलर की शर्ट के साथ डैमेज डेनिम जींस कैरी की थी और अपने लुक को सिंपल रखा था और बालों को ओपन किया था. एकता की ये वीडियो वायरल होते ही उन्हें यूजर्स फटी जींस के लिए ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने कहा, “इन गरीब लोगों के पास कभी कपड़े नहीं होते हैं कि अपने जिस्म को ढक कर रखे?”
शाहरुख खान की 'पठान' के सॉन्ग 'बेशर्म रंग' को लेकर हो रहे विवाद के बीच फिल्म का दूसरा गाना 'झूमे जो पठान' रिलीज हो गया है. बुधवार को मेकर्स की ओर से इस गाने की रिलीज डेट का एलान किया गया था जिसके बाद गुरूवार यानी आज फाइनली सॉन्ग रिलीज कर दिया गया. 'झूमे जो पठान' गाने को अरिजीत सिंह और सुकृति कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है. वहीं इसे विशाल ददलानी और शेखर की जोड़ी ने कंपोज किया है. सोशल मीडिया पर पठान का ये दूसरा गाना काफी पसंद किया जा रहा है.
बैकग्राउंड
Entertainment News Live Updates:‘आरआरआर’ के फैंस के लिए कुछ गुड न्यूज है! एसएस राजामौली की फिल्म ने ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट में जगह बना ली है. फिल्म के गाने ‘नातू नातू’ को बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है. यह अब उन 15 गानों में से है, जिन्हें कुल 81 में से चुना गया है. ‘नातू नातू’ के अलावा, लिस्ट में अवतार: द वे ऑफ वॉटर, ब्लैंक पैंथर से 'लिफ्ट मी अप': वकंडा फॉरएवर और टॉप गन: मेवरिक से 'होल्ड माई हैंड' सॉन्ग्स शामिल हैं. बता दें कि आरआरआर दो क्रांतिकारी अल्लूरी सीताराम राजू (राम चरण) और कोमाराम भीम (जूनियर एनटीआर) की लाइफ पर बेस्ड है. राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा, फिल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन, श्रिया सरन, रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस भी अहम भूमिका में हैं.
'अवतार 2' जल्द 200 करोड़ के कल्ब में शामिल होगी
जेम्स कैमरून की ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्म कर रही है और इसी के साथ शानदार कलेक्शन भी कर रही है.. हालांकि पहले वीकेंड के मुकाबले वीक डेज में फिल्म की कमाई में गिरावट भी आई है बावजूद इसके ‘अवतार 2’ का कलेक्शन उम्मीद से बेहतर है. कमाई की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर 40.3 करोड़ रुपयों की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 42.5 करोड़ का कलेक्शन किया जबकि तीसरे दिन फिल्म की कमाई का आंकड़ा 46 करोड़ रहा. फिल्म ने चौथे दिन 18.6 करोड़ का कलेक्शन किया है. ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ के मंगलवार को 16.5 करोड़ का बिजनेस किया. अब फिल्म के बुधवार यानी छठे दिन के कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं.अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को 15.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ का कुल कलेक्शन अब 179.30 करोड़ रुपये हो गया है.
‘कंतारा’ का प्रिकव्ल या सिक्वल कंफर्म
ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ ब्लॉकबस्टर ‘कंतारा’ को "निश्चित रूप से" एक फ्रेंचाइजी में बदल दिया जाएगा, फिल्म के निर्माताओं ने बुधवार को ये खबर कंफर्म की. ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित और निर्देशित, कंतारा ने 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने पर जबरदस्त रिस्पॉन्स हासिल किया था. होम्बले फिल्म्स के फाउंडर विजय किरागंदूर ने कहा कि बैनर कंतारा को मिले रिसपॉन्स से एक्साइटेड है और जल्द ही फिल्म के लिए "या तो एक प्रीक्वल या सीक्वल" डेवलेप करना शुरू कर देगा
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -