Entertainment News Updates: 'पठान' विवाद के बीच शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ICE फॉर्मेट में होगी रिलीज
Entertainment News Live Updates: बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड और हॉलीवुड की तमाम लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां आएं. एंटरटेनमेंट जगत की हर खबर और सेलेब्स से जुड़ी पल-पल की Live अपडेट के लिए बन रहे.
LIVE
Background
Entertainment News Live Updates:शाहरुख खान की 'पठान' ICE (इमर्सिव सिनेमा एक्सपीरियंस) फॉर्मेट में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म बनने के लिए पूरी तरह तैयार है. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम रोल में हैं. ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
आईसीई थियेटर फॉर्मेट क्या है
आईसीई थियेटर फॉर्मेट में साइड पैनल शामिल हैं, जो मेन स्क्रीन के साथ, एक Peripheral विजन बनाते हैं और कलर्स और मोशन बैकग्राउंड को इनहैंस करते हैं. इसे लेकर यशराज फिल्म्स के वाईस प्रेसिडेंट डिस्ट्रीब्यूशन रोहन मल्होत्रा, ने कहा, ''दिल्ली एनसीआर में दो ऑपरेशनल पीवीआर सिनेमा साइटों के साथ अवतार: द वे ऑफ वॉटर की स्क्रीनिंग के साथ भारत में फॉर्मेट की शुरुआत हुई और यह दुनिया भर के दर्शकों के बीच लोकप्रिय है. किसी और के सामने नई तकनीक को अपनाना और मेशा हमारे वाईआरएफ के डीएनए का हिस्सा रहा है.”
‘पठान’ से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक कर रहे हैं शाहरुख खान
बता दें कि शाहरुख खान चार साल के लंबे ब्रेक के बाद ‘पठान’ से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक कर रहे हैं. उन्हें आखिरी बार ‘जीरो’ में देखा गया था. मल्टी-स्टारर फिल्म 250 करोड़ के बड़े बजट के साथ बनाई गई है और फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है.
‘पठान’ को लेकर हो रहा है विवाद
फिलहाल शाहरुख खान की ‘पठान’ विवादों में घिरी हुई है. फिल्म के एक गाने बेशर्म रंग के कुछ सीन और दीपिका पादुकोण की भगवा रंग की बिकिनी को लेकर पूरा विवाद हो रहा है. कुछ राजनेताओं और हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताते हुए इसे भावनाओं को आहत करने वाला बताया है वहीं फिल्म के बायकॉट की मांग भी हो रही है. हालांकि इन सबकी परवाह किए बिना शाहरुख खान और टीम फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही है.
कोविड के खौफ के बीच सोनू सूद जरूरतमंदों की मदद के लिए फिर आए आगे
देश में एक बार फिर कोरोना को लेकर दहशत का माहौल है. वही सरकार ने भी लोगों से कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है. वहीं जरूरतमंदों के मसीहा माने जाने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने की खबर के साथ एक्टिव हो गए हैं. एक्टर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर लोगों को कोरोना से सावधानी बरतरने की सलाह दी है. उन्होंने लिखा, 'कोरोना से सावधानी बरतें डरे नहीं, ईश्वर करें कि मेरी जरूरत न पड़े, लेकिन अगर लगे तो याद रखना...नंबर वही है.
कोरोना से सावधानी बरतें, डरे नहीं
— sonu sood (@SonuSood) December 23, 2022
ईश्वर करे मेरी ज़रूरत ना पड़े
लेकिन अगर लगे
तो याद रखना .. नंबर वही है ❤️🙏
तमिल फिल्म 'कनेक्ट' रिलीज के कुछ ही घंटों के भीतर हुई ऑनलाइन लीक
अश्विन सरवनन के डायरेक्शन में बनी नयनतारा स्टारर तमिल हॉरर फिल्म 'कनेक्ट' साल के आखिरी फ्राइडे यानी 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म का फैंस को काफी इंतजार था. लेकिन फिल्म रिलीज के 24 घंटे के भीतर ही ऑनलाइन लीक हो गई है. लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो 'कनेक्ट' टोरेंट साइटों और टेलीग्राम चैनलों पर भी अवेलेबल है. इस न्यूज के बाद फिल्म मेकर और स्टार्स को झटका लगा है.
बराक ओबामा ने साल 2022 की अपनी फेवरेट फिल्मों की लिस्ट जारी की
साल की पसंदीदा फिल्मों, म्यूजिक और बुक्स को लिस्टेड करने की अपने एनुअल ट्रेडिशन को जारी रखते हुए, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2022 की उन 17 फिल्मों की लिस्ट शेयर की है, जिन्हें उन्होंने सबसे ज्यादा एंजॉय किया. उन्होंने साल दौरान अलग-अलग शैलियों की फिल्में देखीं, जिनमें टॉम क्रूज की ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्म टॉप गन: मेवरिक, शैली-होपिंग, द ड्रामाज टीआर और आफ्टरसन, और कई अन्य शामिल हैं.
I saw some great movies this year – here are some of my favorites. What did I miss? pic.twitter.com/vsgEmc8cn8
— Barack Obama (@BarackObama) December 23, 2022
हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया ने विएना में वेकेशन की तस्वीर की शेयर
न्यूली वेड कपल हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया इन दिनों ऑस्ट्रिया के विएना में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस ने पति के साथ वेकेशन की एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में दोनों स्माइल के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं
View this post on Instagram
कैटरीना कैफ स्टारर 'मेरी क्रिसमस’ का फर्स्ट पोस्टर आउट
कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर ‘मेरी क्रिसमस’ मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. श्रीराम राघवन के डायरेक्शन और रमेश तौरानी और संजय राउत्रे के प्रोडक्शन तले बनी ‘मेरी क्रिसमस’ पहले इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी. हालांकि, रिलीज की तारीख टाल दी गई है और फिल्म अब 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. प्रशंसक फिल्म के बारे में किसी भी अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और अब, उनकी खुशी के लिए, कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति ने आखिरकार ‘मेरी क्रिसमस’ का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर कर दिया है.कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘मैरी क्रिसमस’ का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है/ पोस्टर में वाइन के दो टूटे हुए गिलास दिखाई दे रहे हैं, जो कैटरीना और विजय सेतुपति के हाथ में हैं, जिनमें से रेड वाइन छलक रही है.
View this post on Instagram